Advertisment

केरल: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज एक और अवैध अपार्टमेंट को किया गया ध्वस्त

कोच्चि के मरादु नगरपालिका क्षेत्र में स्थित 55 मीटर ऊंची इमारत जैन कोरल कोव को रविवार सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर ध्वस्त किया गया

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
केरल: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज एक और अवैध अपार्टमेंट को किया गया ध्वस्त

सुप्रीम कोर्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केरल के कोच्चि में झील के किनारे बने एक और अवैध अपार्टमेंट को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए रविवार को गिरा दिया गया. कोच्चि के मरादु नगरपालिका क्षेत्र में स्थित 55 मीटर ऊंची इमारत जैन कोरल कोव को रविवार सुबह 11 बजकर तीन मिनट पर ध्वस्त किया गया. इस इमारत का निर्माण तटीय नियमन क्षेत्र के प्रावधानों का उल्लंघन कर किया गया था. इससे पहले इमारत के दो सौ मीटर के इलाके में चारों तरफ से लोगों को हटा लिया गया था और सभी प्रकार के यातायात की आवाजाही रोक दी गई थी. इमारत को ध्वस्त करने के लिए 350 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और नियंत्रित तरीके से विमान को ध्वस्त किया गया. तीसरे सायरन की आवाज आते ही देखते ही देखते कंक्रीट की इमारत कुछ सेकंड में ही भरभरा कर गिर गई और आस पास धुंए का गुबार छा गया.

यह भी पढ़ें: 13 जनवरी तो आधा झुका रहेगा भारत का राष्ट्रध्वज, जानें वजह

इमारत के 200 मीटर के दायरे के बाहर काफी संख्या में लोग अपने-अपने घरों की छतों और ऊंचाई वाले जगहों से इस दृश्य के गवाह बने. पुलिस और जिले के अधिकारी लगातार सतर्कता बनाए हुए थे. आस पास के लोगों को वहां से से हटा दिया गया था और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इमारत ध्वस्त करने से पहले खाली कराए गए जगह पर सुबह आठ बजे से सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई थी. एर्णाकुलम के जिलाधिकारी एस सुहास ने इमारत ध्वस्त होने के बाद नगर पुलिस आयुक्त विजय सखारे के साथ घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘यह बहुत नियंत्रित तरीके से किया गया. झील में एक भी मलबा नहीं गिरा.’

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2020: पटेल नगर में खिलेगा 'कमल' या AAP की 'हैट्रिक'

सखारे ने बताया कि अभियान सुनियोजित तरीके से किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह बहुत बड़ी सफलता है. ध्वस्त किए गए इमारत के पास की कोई इमारत क्षतिग्रस्त नहीं हुई और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ तथा न ही किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचा.’ इसके साथ ही उन चार आलीशान अपार्टमेंट में से तीन को ध्वस्त कर दिया गया जिनका निर्माण, नियमों का उल्लंघन कर किया गया था और जिसे गिराने के लिए शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था. शनिवार को दो परिसरों एच2ओ होली फेथ और ट्विन टावर अल्फा सिरिन को गिराया गया था. इसी ऊंचाई की एक अन्य इमारत रविवार दोपहर बाद दो बजे गिरायी जाएगी. इस इमारत के गिराये जाने के साथ ही पिछले साल आये शीर्ष अदालत के आदेश का अनुपालन पूरा हो जाएगा. इससे पहले शनिवार को दो अन्य इमारतों को जमींदोज किया गया था. मुंबई स्थित एडिफिसीज इंजीनियरिंग ने दक्षिण अफ्रीका स्थित जेट डिमोलेशन कंपनी के विशेषज्ञों की मदद से इसे गिराया गया.

Supreme Court kerala Kerala News Supreme Court order Illegal Apartments
Advertisment
Advertisment