कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद जेडीएस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद वे बेहद खुश हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ हुए इंटरव्यू में कहा, मुख्यमंत्री का ऑफिस खाली करने के बाद में बहुत खुश हूं. मुझे बस इस बात का दुख है कि मैंने 14 महीनों तक राज्य के विकास के लिए काम किया, लेकिन किसी ने मेरे काम की सराहना नहीं की.
उन्होंने कहा, मैंने सभी विधायकों को पूरी स्वतंत्रता दी थी. लेकिन फिर भी जो कुछ भी हुआ उसके लिए वो मुझे क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं मुझे नहीं पता. मैंने इन विधायकों और हमारे गठबंधन सहयोगियों (कांग्रेस) के लिए एक गुलाम की तरह काम किया.
यह भी पढ़ें: सभी पक्ष LOC पर बनाए रखें शांति, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बोला अमेरिका
'जो कांग्रेस नहीं कर पाई वो मैंने 14 महीनों में किया'
कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वो मैंने 14 महीनों में कर के दिखाया. जब कोई विधायाक बिना अपॉइंटमेंट के मुझसे मिलने आता था तो मैंने उससे मुलाकात की. क्षेत्र के विकास के लिए उनके हर प्लान पर मैंने जल्द से जल्द फैसला दिया.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: आज श्रीनगर का दौरा करेंगे NSA Ajit Doval, 370 खत्म होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा
'राजनीति में रहने का कोई शौक नहीं'
कुमारस्वामी ने आगे कहा, मुझे अब घृणा होने लगी है. व्यक्तिगत रूप से मुझे राजनीति में बने रहने का कोई शौक नहीं है, लेकिन मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं की वजह से, मैं राजनीत में हूं. जातिगत राजनीति, बाहुबल, और धन शक्ति चल रही है, आजकल राजनीतिक गतिविधियों में कोई निष्पक्षता नहीं है. अच्छे लोगों के लिए, यह बहुत मुश्किल है
गठबंधव पर क्या बोले कुमारस्वामी?
कुमारस्वामी ने कहा, हमारे सूत्रों के अनुसार, हमारे राज्य में खंडित फैसले के बाद, कांग्रेस आलाकमान पूरी ईमानदारी से जद (एस) के साथ हाथ मिलाना चाहता था और सरकार बनाना चाहता था। लेकिन, कुछ स्थानीय नेताओं में दिलचस्पी नहीं थी.