देश के अधिकतर राज्य कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) से बाहर निकलने के बाद अनलॉक (Unlock) शुरू कर रहे हैं. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना अभी भी कहर बरपा रहा है. कोरोना के कहर को देखते हुए आंध्र प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन (Andhra Pradesh Lockdown) को आगे बढ़ा दिया है. आंध्र प्रदेश सरकार ने 20 जून तक राज्य में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया है. हालांकि इस दौरान सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे लोगों को छूट मिलेगी. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (CM Jagan Mohan Reddy) ने दी. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तर में अब ब्रेक लगने लगा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Corona Virus Live Updates: 9 जून से नोएडा मेट्रो की सेवा फिर से शुरू होगी
Andhra Pradesh government extends statewide curfew till June 20; curfew relation hours 6 am to 2 pm, government offices to function from 8 am to 2pm
— ANI (@ANI) June 7, 2021
प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 8,976 नए मामले आए और 90 लोगों की मौत हो गयी. वहीं पिछले 24 घंटे में 13,568 लोग ठीक हो गए. चित्तूर जिले में संक्रमण के मामलों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गयी है. राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या के हिसाब से पूर्वी गोदावरी के बाद चित्तूर दूसरे स्थान पर है. रविवार को चित्तूर में 12, पश्चिमी गोदावरी में 9, अनंतपुरमु, गुंटुर, श्रीकाकुलम और विजयनगर में 8-8, प्रकाशम में 7 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं पूर्वी गोदावरी, कुरनूल और एसपीएस नेल्लौर में 6-6, विशाखापत्तनम और कृष्णा में 5-5 और कडप्पा में 2 मरीज जिंदगी से जंग हार गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 17.58 लाख हो गयी है जबकि 16,23,447 लोग ठीक हो चुके हैं और 11,466 लोगों की मौत हुई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,23,426 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी से 1669, चित्तूर से 1232 और अनंतपुरमु से 995 नए मामले आए. राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 1376 लोगों की मौत चित्तूर में हुई है. बाकी के 10 जिलों में संक्रमण के 800 से कम मामले आए. विजयनगर में सबसे कम 298 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक 20 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित
वहीं देश के कई हिस्सों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली में सोमवार यानी आज से अनलॉक 2.0 शुरू होने जा रहा है. इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलेंगी और निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के आने की इजाजत है. वहीं सोमवार को देश में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 2427 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.
HIGHLIGHTS
- प्रदेश में रविवार को मिले 8 हजार से ज्यादा नए मरीज
- रविवार को 90 संक्रमितों की मौत हुई- स्वास्थ्य मंत्रालय
- सरकार 20 जून तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू