Assembly Elections 2019 Odisha, Andhra Pradesh, Sikkim, Arunachal Pradesh, Live Updates: थोड़ी ही देर में शुरू होगी मतगणना लोकसभा चुनाव (Sikkim lok sabha chunav results 2019) की एक सीट के अलावा सिक्किम विधानसभा (Sikkim assembly election results 2019) की 31 सीटों के लिए हुए चुनाव का परिणाम आज ही आने वाला है. Odisha Legislative Assembly Election ओडिशा विधानसभा चुनाव 2019 4 चरणों में पूरी की गई है. ओडिशा में बीजेडी की अगुवाई वाली सरकार है.
आज (गुरुवार) सुबह 8 बजे से मतगणना (sikkim live election results online) का काम शुरू होगा और थोड़ी ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सुबह 10 बजे के बाद तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी. मतगणना (sikkim live voting result) के शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी, उसके बाद ईवीएम (EVM) में कैद मतों को गिना जाएगा. चुनाव आयोग (election commission live result) ने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए हैं.
राज्य में 15वीं विधानसभा के गठन के लिए 11 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ और वोटो की गिनती 23 मई सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. सिक्कम की 32 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 11 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां दो क्षेत्रीय पार्टियों के बीच ही मुकाबला होता है. वर्तमान में सिक्कम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) की सरकार है और पवन कुमार चामलिंग मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 11 अप्रैल को चुनाव हुए. वर्तमान में वहां बीजेपी की सरकार है और पेमा खांडू मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. राज्य में अभी भारतीय जनता पार्टी के पास 48, नेशनल पीपुल्स पार्टी के पास 7, कांग्रेस के पास 3 और अन्य के खाते में 2 सीटें हैं आंध्र प्रदेश में TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP सत्ता में है.
Odisha Andhra Pradesh Sikkim Arunachal Pradesh Assembly Elections Results 2019 Live Updates on www.newsstate.com
Source : News Nation Bureau