कर्नाटक के बेलगावी जिले के Tukkanatti गांव के रहने वाले शिवप्पा मराड़ी ने अपने पेट डॉगी कृष का जन्मदिन कुछ इस तरह मनाया की सब देखते ही रह गए. बुधवार को शिवप्पा के पेट डॉगी कृष का जन्मदिक था .कृष के जन्मदिन के मौके पर शिवप्पा ने 100 किलो केक बनवाया था, यही नहीं केक काटने के बाद शिवप्पा ने कृष को लेकर बैंड बाजे के साथ गांव में बर्थडे मार्च भी किया. कृष के बर्थडे के मौके पर शिवप्पा ने तकरीबन साढ़े चार हजार लोगों को खाना भी खिलाया, मेनू में वेज और नॉन वेज खाना था . 3 क्विंटल चिकन,1 क्विंटल अंडे और 50 किलो सब्जियों का लजीज पकवान ने कृष के बर्थडे को और यादगार बनाया.
यह भी पढ़ें : ऐसे नियमित जवान बनेंगे Agniveer, सेना उपप्रमुख ने बताया- ये होगा मापदंड
शिवप्पा ने कहा कि कृष बहुत ही वफादार जानवर है, काफी समय से उनके साथ रहता है, मैं चाहता था कि धूमधाम से कृष का बर्थडे मनाओ, कुछ गांव वालो ने भी मेरा साथ दिया और बर्थडे मनाने का फैसला किया. कृष हमारे परिवार का हिसा है लिहाजा मुझे इसके बर्थडे पर पैसे खर्च करने का कोई मलाल नहीं है. शिवप्पा तुक्कानत्ती गांव की पंचायत का 20 साल तक सदस्य रहा है और अब ज्यादातर वक्त कृष के साथ ही बिता रहे है.