इस राज्य में बना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर, ऐसी है पीएम की मूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मंदिर की स्थापना तमिलनाडू के तिरुचिरापल्ली जिले के येरकुड़ी गांव में किया गया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
इस राज्य में बना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर, ऐसी है पीएम की मूर्ति

इस राज्य में बना पीएम मोदी का मंदिर( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

PM Modi Temple: जहां एक तरफ विपक्ष एनआरसी (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर विपक्ष बवाल कर रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अच्छे कामों की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) के अच्छे कामों से खुश होकर तमिलनाडू (Tamilnadu) के एक किसान ने पीएम मोदी का मंदिर (PM Modi Temple) बना दिया.  इस  मंदिर की स्थापना तमिलनाडू के तिरुच्चिराप्पल्ली जिले के येरकुड़ी गांव में किया गया है. तुरैयूर (Thuraiyur town) के यर कुड़ी गांव (Yerkudi Village) के रहने वाले 50 साल के P Shankar ने इस मंदिर का निर्माण किया है. पी शंकर के मुताबिक वो पीएम मोदी सरकार के वेलफेयर स्कीम से इतने खुश हैं कि उन्होंने पीएम मोदी का मंदिर बनाने का निश्चय किया.

यह भी पढ़ें: दिलीप घोष ने CAA पर ममता बनर्जी को दी चुनौती, कहा-बंगाल में इसे लागू करने से रोक कर दिखाएं

उन्होंने बताया कि उनके घर में टॉयलेट की सुविधा नहीं थी लेकिन अब उनके घर में टॉयलेट बन गया. उन्होंने बताया कि इस सरकार ने आम जनता कि सुविधा के लिए काफी काम किया है जो अब लोगों तक पहुंचने लगी है. पी शंकर ने बताया कि उसने अपनी पूरी कमाई इस मंदिर को बनाने के लिए लगा दी और अब वो इस मंदिर में रोज पूजा पाठ भी करते हैं.

पी शंकर ने बताया कि उसने अपनी पूरी कमाई इस मंदिर को बनाने के लिए लगा दी और अब वो इस मंदिर में रोज पूजा पाठ भी करता है. उन्होंने आगे जानकारी दी कि जब वो सऊदी अरब से वापस आया तो उसने वहां 10 एकड़ जमीन खरीदा लेकिन पिछले साल वहां जबरदस्त सूखा पड़ा. इस सूखे से निपटने के लिए उसने मोदी सरकार की drip irrigation schedme को अपने 5 एकड़ जमीन पर लागू किया और उसे मुनाफा हुआ.

यह भी पढ़ें: नीतीश की इस योजना पर तेजस्वी बोले- यह सरकारी खजाना लूटने का नया अध्याय

पी शंकर ने बताया कि 8 महीने पहले उसने इस मंदिर का भूमि पूजन किया था और धीरे-धीरे पैसा जोड़ते हुए उसने करीब 1.25 लाख रुपये खर्च कर इस मंदिर का निर्माण किया. बता दें कि पीएम मोदी के इस मंदिर में पी शंकर ने महात्मा गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम के कामराज, जयललिता, एम जी रामचंद्रन, और सीएम के पलानीस्वामी की तस्वीरें भी लगा रखी हैं.

HIGHLIGHTS

  • हां एक तरफ विपक्ष एनआरसी (NRC) और नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर विपक्ष बवाल कर रहा है.
  • वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अच्छे कामों की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
  •  पीएम मोदी (PM Modi) के अच्छे कामों से खुश होकर तमिलनाडू (Tamilnadu) के एक किसान ने पीएम मोदी का मंदिर (PM Modi Temple) बना दिया.

Source : News Nation Bureau

PM modi pm modi news temple Tamilnadu Modi Idol Modi Temple
Advertisment
Advertisment
Advertisment