लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में अमेठी में हार और वायनाड में जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहली बार केरल पहुंचे. तीन दिन के केरल दौरे पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कालीकट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां पर कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है.
#WATCH Congress President Rahul Gandhi arrives at Kalikavu in Malappuram district in Kerala. Today, he begins his three-day visit to the state after Lok Sabha elections. pic.twitter.com/e2tTizHIff
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम जिले के कलिकावु में पहुंचे हैं. यहां वह रोड शो निकाल रहे हैं. उनके रोड शो में काफी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
Kerala: Congress President Rahul Gandhi stops for tea at a shop in Chokkad of Malappuram district. He is on a three-day visit to the state, beginning today. pic.twitter.com/YP1Qgei6rR
— ANI (@ANI) June 7, 2019
रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मलप्पुरम जिले के चोककड़ में एक दुकान पर चाय पी. बता दें कि वह राज्य की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. इसी क्रम में उन्होंने रोड शो किया है.
Congress President Rahul Gandhi in Nilambur, Kerala: The current government and Mr Narendra Modi spread hatred in the country and the Congress party knows and understands that the only way to combat hatred is through love and affection. pic.twitter.com/pTbH3Aj42q
— ANI (@ANI) June 7, 2019
रोड शो के बाद केरल के नीलांबुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, केंद्र की वर्तमान सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं. कांग्रेस जानती और समझती है कि घृणा का मुकाबला सिर्फ प्यार और स्नेह से किया जा सकता है.
Rahul Gandhi in Nilambur, Kerala: We're committed to defending space of opposition, defending weak people in this country, defending people who are under attack by Mr Modi's policies & Mr Modi himself. I look forward to representing you&working with you to build a better Wayanad. https://t.co/gVJcwk663d
— ANI (@ANI) June 7, 2019
उन्होंने आगे कहा, हम विपक्ष की जगह का बचाव करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस देश में कमजोर लोगों का बचाव कर रहे हैं, उन लोगों का बचाव कर रहे हैं जो खुद मोदी की नीतियों और मोदी के हमले से त्रस्त हैं. मैं आपको बेहतर वायनाड बनाने के लिए आपका प्रतिनिधित्व करने और आपके साथ काम करने की आशा करता हूं.