आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने रेड्डी सरकार पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है. उनके इन आरोपों के बाद से विपक्ष मुख्यमंत्री की निंदा कर रहा हा और उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, बुधवार को एनडीए दल के साथ बैठक में चंद्रबाबू नाडयू ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी मंदिर में बनने वाले प्रसाद में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करते थे.
तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल
साथ ही नायडू ने यह भी कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि जगन रेड्डी की सरकार ने प्रसाद में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया है. यह करोड़ों भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. वहीं, दावा करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अब मंदिर के प्रसाद में शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam : दिल्ली-NCR में वीकेंड पर कुदरत बरपायेगी कहर, अगले तीन दिनों की सटीक मौसम रिपोर्ट!
'हिंदुओं की भावनाओं के साथ हुआ खिलवाड़'
बता दें कि तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में तिरुपति लड्डू प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम करता है. मुख्यमंत्री नायडू के गंभीर आरोपों पर वाईएसआर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह का बयान देकर चंद्रबाबू नायडू ने करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावना और आस्था को चोट पहुंचाई है.
राजनीति के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं नायडू- रेड्डी
इस तरह से तिरुमला प्रसाद के बारे में टिप्पणी करना काफी दुर्भावनापूर्ण है. इस तरह के बयानों से यह साबित हो चुका है कि चंद्रबाबू नायडू राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. मैं अपने परिवार के साथ तिरुमला प्रसाद के संबंध में भगवान के सामने शपथ लेने को तैयार हूं. क्या चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के साथ शपथ लेंगे? अब देखना यह है कि तिरुपति बालाजी के प्रसाद पर आंध्र की सियासत क्या रंग लेती है. विपक्ष सीएम के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू ने इसका दावा तक कर दिया है.
सबसे अमीर मंदिरों की सूची में शामिल है तिरुपति बालाजी
तिरुपति बालाजी को लेकर ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यहां दर्शन करने के बाद व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं. वहीं, मंदिर के दर्शनमात्र से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. तिरुपति बालाजी को सबसे अमीर मंदिरों में गिना जाता है.