सिरा विधानसभा सीट कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र चित्रदुर्गा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता दल सेक्युलर (JDS) के बी. सत्यानारायण ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2013 के चुनाव में कांग्रेस के टी.बी जयाचंद्रा ने बाजी मारी थी. कांग्रेस ने टी. बी. जयचंद्र को भाजपा के डॉ. राजेश गौड़ा के खिलाफ खड़ा किया है. JDS ने सिरा विधायक बी सत्यनारायण की पत्नी अम्माजम्मा को चुनाव में उतारा है. उनके पति की अगस्त में मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुई थी.
भाजपा ने यहां कभी जीत दर्ज नहीं की
सिरा सीट पर सत्यनारायण को हराकर जयचंद्र 2008 और 2013 में विधायक बने थे और 2018 के चुनाव में सत्यनारायण ने जयचंद्र को हराया था. सहानुभूति के आधार पर वोट पाने की आकांक्षा में जेडीएस ने सत्यनारायण की पत्नी अम्माजम्मा को सिरा से उम्मीदवार बनाया है. सिरा सीट पर कांग्रेस और जद(एस) हमेशा से प्रतिद्वंद्वी रहे हैं और भाजपा ने यहां कभी जीत दर्ज नहीं की है. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके लिए तीनों दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. 3 और 7 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau