तमिल अभिनेता-राजनेता रिथीश का निधन, मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने जताया शोक

रिथीश ने कानल नीर, नयागन, गुरु, पेन सिंगम और एलकेजी जैसी तमिल फिल्मों में काम किया था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
तमिल अभिनेता-राजनेता रिथीश का निधन, मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने जताया शोक

जे. के. रिथीश (फाइल फोटो)

Advertisment

अभिनेता और एआईएडीएमके के नेता जे. के. रिथीश का शनिवार को हृदयाघात के कारण निधन हो गया. रिथीश (46) के परिवार में उनकी पत्नी जोथीश्वरी और एक पुत्र है. भाजपा के रामनाथपुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार नयनार नागेंद्रन के लिए प्रचार करने के बाद दोपहर का खाना खाने रामनाथपुरम जिले में अपने घर लौटने के बाद उन्होंने घबराहट की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- आप ने कांग्रेस को दिया एक और मौका, कहा हम इतने सीटों के लिए गठबंधन करने को तैयार

रिथीश ने कानल नीर, नयागन, गुरु, पेन सिंगम और एलकेजी जैसी तमिल फिल्मों में काम किया था. वह 2009 में डीएमके के टिकट पर रामनाथपुरम संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे. हालांकि उन्होंने डीएमके से इस्तीफा देकर एआईएडीएमके का दामन थाम लिया था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने रिथीश के निधन पर शोक जताया है.

Source : IANS

Heart attack DMK AIDMK tamil actor O Panneerselvam K Palaniswami j k rithish
Advertisment
Advertisment
Advertisment