तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा अपने विवादित बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को लेकर नया दावा किया है. सुरेखा ने कहा कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर लापता हैं. उन्होंने इसके लिए के टी रामा राव को जिम्मेदार ठहराया है.
मंत्री सुरेखा ने गुरुवार को केसीआर के विधानसभा क्षेत्र गजवेल में यह दावा किया. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से केसीआर के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने की भी अपील की. बता दें कि के टी रामा राव तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव के बेटे हैं.
अभिनेता नागार्जुन ने दर्ज कराई शिकायत
उधर, नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने मंत्री के खिलाफ एक्शन ले लिया. उन्होंने मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. केटी रामा राव ने मंत्री से सार्वजिक माफी मांगने को कहा है। राव ने मानहानि का नोटिस भी भेजा है। हालांकि विवाद बढ़ने पर मंत्री ने अपना बयान वापस ले लिया है. बता दें कि मंत्री ने सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक के लिए के टी रामा राव को जिम्मेदार ठहराया था.
जमकर हो रही आलोचना
मंत्री के विवादित बयान पर नागा चैतन्य और सामंथा प्रभु ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हमारा तलाक आपसी सहमति से हुआ था. तेलगू फिल्मस्टार चिरंजीवी, नागार्जुन, जूनियर एनटीआर, वेंकटेश, प्रकाश राज और खुशबू ने भी मंत्री के बयान की आलोचना की. विवाद ज्यादा बढ़ने पर मंत्री ने अपने बयान पर सफाई दी.