Two people dead in under-construction Metro pillar collapse in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चलने वाली नम्मा मेट्रो ( Namma Metro ) के विस्तार का काम चल रहा है. इसी विस्तारीकरण की प्रक्रिया में नए खंबे और नई लाइन बनाई जा रही है, लेकिन मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जब अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ स्कूटी पर जा रहे शख्स का पूरा परिवार ही हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि पति और एक बेटा मामूली रूप से घायल हुआ है. इस हादसे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का भी बयान आया है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.
पत्नी-बच्चों के साथ घर से निकला था इंजीनियर
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा एचबीआर लेआउट के पास हुआ. यहां स्कूटी पर सवार सिविल इंजीनियर लोहित कुमार अपनी पत्नी तेजस्विनी और दो बेटों के साथ जा रहे थे. उन्हें पत्नी को उनके ऑफिस छोड़ने के बाद बच्चों को चाइल्ड केयर सेंटर छोड़ना था. लेकिन हादसे में लोहित की पत्नी तेजस्विनी (25) और उनका ढाई साल का बच्चा विहान गंभीर रुप से घायल हो गए. क्योंकि मेट्रो का पिलर उनकी स्कूटी पर ही गिर गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तेजस्विनी और विहान की मौत हो गई. हादसे में लोहित और उनका दूसरा बेटा घायल हो गए हैं. हालांकि वो खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें : Pakistan economy crisis: आर्थिक मंदी से जूझ रहा पाकिस्तान, IMF का रुख साफ नहीं
सीएम ने दिये जांच के आदेश
इस हादसे का मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं, साथ ही बेंगलुरु मेट्रो के अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है. स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
HIGHLIGHTS
- नम्मा मेट्रो का पिलर गिरने से बड़ा हादसा
- इस हादसे में घायल मां-बेटे की अस्पताल में मौत
- पति-दूसरा बेटा घायल, सीएम ने लिया घटना का संज्ञान