वासन हेल्थकेयर के संस्थापक डॉक्टर अरुण का 51 वर्ष की उम्र में निधन

आंखों के अस्पतालों की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी ‘वासन हेल्थकेयर’ के संस्थापक डॉक्टर ए. एम. अरुण का सोमवार को 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आंखों के अस्पतालों की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी ‘वासन हेल्थकेयर’ के संस्थापक डॉक्टर ए. एम. अरुण का सोमवार को 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने इस श्रृंखला की शुरुआत तमिलनाडु में मात्र एक दवा की दुकान से की थी. उन्हें जिस अस्पताल ले जाया गया उसका कहना है कि अस्पताल पहुंचने तक उनका निधन हो चुका था. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है. प्राथमिक सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी मौत का कारण सामान्य बताया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ उन्हें उनके घर पर स्पंदनहीन अवस्था में पाया गया और उसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ने जाया गया. अब तक हासिल सूचना के हिसाब से हमारे समझ में आ रहा है कि आत्महत्या नहीं है.’’ तमिलनाडु में शिवगंगा से कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने उनके दुख पर शोक जताया है. 

Source : Bhasha

healthcare Vasan Arun
Advertisment
Advertisment
Advertisment