कर्नाटक में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. तपिश इतनी अधिक है कि लोग इसमें जलने को मजबूर हैं. बारिश हुए अरसों हो गए. इंद्र भगवान राहत नहीं बरसा रहे हैं. इससे परेशान लोगों ने एक टोटका किया. कर्नाटक के उडुपी में लोगों ने खूब धूमधाम से मेंढ़क की शादी करवाई. मान्यता है कि इस टोटके से बारिश के भगवान इंद्र देव प्रसन्न होकर बारिश करवाते हैं. काफी धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया गया था. शादी समारोह में मेंढ़क कस्टम डिजाइन के सूट पहने थे.
शादी के दौरान काफी लोग मौजूद थे. बैंड बाजा की धुनों के बीच मेंढ़क की शादी करवाई गई. लोग बहुत ही प्रसन्न नजर आ रहे थे. इससे पहले आपने मेंढ़कों की शादी के बारे में कई कहानियां सुना होगा. आज यह सही में कर्नाटक में साकार भी हो गई. इस भव्य शादी समारोह में शहर के कई नामी लोग शामिल हुए. यह आयोजन पानी की कमी से जूझ रहे उडुपी को जलसंकट से निकालने के लिए किया गया. उडुपी जिला नगरिका समिति ने शनिवार को यहां बारिश के लिए प्रार्थना करते हुए मेंढक की शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया. यह समारोह नित्यानंद वोलाकाडु, पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता, उडुपी जिला नगरिका समिति और पंचरत्न सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया.
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक में हुई मेंढ़क की शादी
- बारिश कराने के लिए इंद्रदेव को किया प्रसन्न
- पानी के संकट से जूझ रहे लोग