Advertisment

Railway को महंगा पड़ गया पति-पत्नी का झगड़ा, हो गया करोड़ों का नुकसान

Visakhapatnam: रेलवे को पति-पत्नी का झगड़ा महंगा पड़ गया. दोनों के बीच चल रहे विवाद की वजह से करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ गया. ऐसे में अब ये घटना चर्चा का विषय बन गयी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Vishakhapatnam Railway News
Advertisment

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में पति-पत्नी का झगड़ा रेलवे के लिए महंगा पड़ गया. दोनों के विवाद के चलते 3 करोड़ का नुकसान रेलवे को झेलना पड़ गया. दरअसल, एक रेलवे मास्टर का ड्यूटी के दौरान उनकी पत्नी से झगड़ा हो गया. पति को बीवी ने कॉल किया और दोनों के बीच लंबी बहस शुरू हो गई. इस बीच पति के हाथ में ऑफिस का फोन भी एक्टिव था, जिसपर दूसरे स्टेश मास्टर से बात चल रही थी.

पति ने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की कि वो अभी ड्यूटी पर है इसलिए घर जाकर बात करेगा. ऐसे में दंपती का झगड़ा OK पर जाकर खत्म हो गया, लेकिन पति को नहीं मालूम था कि उसके एक ओके से रेलवे में हड़कंप मच जाएगा.

भुगतना पड़ा 3 करोड़ का नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार लड़ाई के दौरान स्टेशन मास्टर से पत्नी ने कहा घर आ जाओ फिर बात करूंगी, जवाब में पति ने ओके कह दिया, लेकिन यह ओके दूसरे स्टेशन मास्टर ने सुन लिया. उसे लगा कि उसे ओके कहा गया है और उसने ट्रेन को सिग्नल देकर रवाना कर दिया. इस वजह से ट्रेन प्रतिबंधित रूट पर चली गई और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. रेलवे को इसके चलते 3 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा और रेलवे मास्टर नौकरी से हाथ धो बैठा. ऐसे में अब पति ने हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी के लिये दरवाजा खटखटाया है.

क्यों है दोनों के बीच विवाद?

दरअसल, विशाखापत्तनम के रहने वाले मास्टर ने भिलाई की रहने वाली युवती से 2011 में शादी की थी. पति का आरोप है कि शादी के बाद ही युवती ने उसे बताया कि वो किसी और से प्यार करती है और उसे भूल नहीं पाएगी, जिसके बाद वो पति के सामने ही अपने प्रेमी से बात किया करती थी.

वहीं एक दिन ड्यूटी के दौरान उसकी पत्नी के कारण उसकी नौकरी भी चली गई, जिसके कारण पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति ने विशाखापत्तनम फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई. उधर, पत्नी ने भी दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 को लेकर कितने उत्साहित हैं विराट? दिल को छू लेगा कहा गया एक-एक शब्द, Video ने इंटरनेट उड़ाया पर गर्दा 

हाईकोर्ट ने तलाक याचिका को मंजूरी दी

इसके बाद पति हाई कोर्ट पहुंचा जहां पत्नी द्वारा लगाया गया दहेज का केस साबित नहीं हो पाया उल्टा पत्नी की हरकतों को पति के लिए मानसिक क्रूरता बताया. न्यायलय ने कहा कि पत्नी की वजह से स्टेशन मास्टर की नौकरी चली गई और उसकी तलाक की याचिका को भी मंजूरी दे दी.

Andhra Pradesh Railway News Indian railway News Vishakhapatnam News vishakhapatnam
Advertisment
Advertisment
Advertisment