YSR कांग्रेस के सांसद को अपनी ही पार्टी के नेताओं से जान का खतरा, लोकसभा अध्यक्ष से मांगी सुरक्षा

नरसापुरम के रघुराम कृष्णम राजू ने कहा कि पिछले काफी दिनों से उन्हें पार्टी के एक विधायक द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Jagan mohan Reddy

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आंध्रप्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार पर सवाल उठाने वाले सत्तारूढ़ दल वाईएसआर कांग्रेस के सांसद रघुराम कृष्णम राजू ने रविवार को अपनी ही पार्टी के विधायकों एवं कार्यकर्ताओं से अपनी जान पर खतरा होने का आरोप लगाया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. सांसद का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है. पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए कमल हासन का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चीन का सच सामने लाएं

नरसापुरम के रघुराम कृष्णम राजू ने कहा कि पिछले काफी दिनों से उन्हें पार्टी के एक विधायक द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं. इसकी शिकायत पुलिस से तो वहां भी कोई मदद नहीं मिली. रघुराम कृष्णम राजू ने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से की है. इस मामले में वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.   

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज, अगले 7 दिनों तक जारी रहेगा सिलसिला

सरकार पर साध रहे थे निशाना
रघुराम कृष्णम राजू पिछले काफी दिनों से तिरूमाला तिरुपति देवस्थानम की संपत्तियों की प्रस्तावित बिक्री, बालू की बिक्री आदि मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साथ रहे थे. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर कई बार मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की. उन्होंने मेरी बातों को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की गई. 

Source : News Nation Bureau

YSR Congress CM Jagan Mohan Reddy
Advertisment
Advertisment
Advertisment