सरिस्का से निकला नर बाघ एसटी 2303 अब हरियाणा सीमा में प्रवेश कर गया है. सरिस्का की टीम और ट्राकुलाइज टीम लगातार उसका पीछा कर रही है. सरिस्का के रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि आज सुबह 10.21 बजे इस बाघ के पगमार्क हरियाणा सीमा के झाबुआ गांव जो साबी नदी के निकट है, झाबुआ गांव के जंगल में मिले हैं जिससे ये पता चलता है कि ये बाघ अब हरियाणा सीमा में प्रवेश कर गया है. उन्होंने बताया कि इस नर बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीमें तैनात हैं.
झाबुआ गांव में यह दिखाई दिया
उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को निकला यह बाघ पहले मुंडावर के दरबारपुर में गया उसके बाद यह आज रात को हरियाणा में पहुंच गया हरियाणा के झाबुआ गांव में इसके पाक मार्ग देखे गए इसकी शाइस्ता की टीम में इसका सर्च कर रही है और इसकी ट्रैकिंग की गई तो आज यह झाबुआ गांव में यह दिखाई दिया.
ये भी पढे़ं: Namo Bharat: 30 मिनट में साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक का सफर, जानें नमो भारत का किराया
ट्रैकिंग की जा रही
खेतों में तलाश किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछली बार यह अलग रूट से गया अभी अलग रूट से गया. जहां इसको देखा गया है वह हरियाणा का रिजर्व फॉरेस्ट एरिया है. इधर जयपुर से आए डॉक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि ट्रैकिंग की जा रही है. उसे ट्रांकुलाइज तभी किया जाएगा तब यह पूरी तरीके से कंफर्टेबल महसूस करें क्योंकि यह टाइगर रात्रि में चल रहा है और दिन में फसलों के बीच में छिप जाता है.
इसकी रफ्तार भी काफी तेज है अभी कंफर्टेबल स्थिति में नहीं है एनटीसीए की गाइडलाइन है कि कंफर्टेबल स्थिति में आने के बाद ही इसको ट्रेंकुलाइज किया जाए. लगातार टीम में इसका पीछा कर रही हैं जैसे ही यह कंफर्टेबल स्थिति में होगा इसको ट्रेंकुलाइज कर लिया जाएगा.