Namo Bharat: नमो भारत ट्रेन को लेकर मेरठ का इंतजार आज खत्म होगा. दो बजे से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत यानी रैपिड रेल दौड़गी. अब साहिबाबाद से मेरठ के बीच सफर सिर्फ 30 मिनट में तय होगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने इसकी जानकारी दी है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए ये बड़ी सुविधा होगी. गाजियाबाद से मेरठ आने वाले लोगों को अब जाम से जूझना नहीं पड़ेगा. वे समय पर अपन गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
सफर मात्र 30 मिनट का
एनसीआरटीसी अफसरों के अनुसार, मेरठ दक्षिण स्टेशन तक एक स्ट्रेच बनकर तैयार हो गया है. जनता की जरूरत को देखते हुए इसे खोला गया है. अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन (भूड़ बराल) तक 42 किलोमीटर तक का सफर मात्र 30 मिनट में पूरा हो सकेगा. दोपहर 2 बजे के पहली ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन से गाजियाबाद के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाली है.
ये भी पढे़ं: Politics: ओह! तो इस प्लान से कॉनफिडेंट हुई भाजपा…अमित शाह बोले- 35 वर्षों तक देश में हमें कोई हिला नहीं सकता
जानें किन से होकर जाएगी
एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार, रविवार से 42 किलोमीटर के हिस्से पर ट्रेन का परिचालन आरंभ होगा. इस पूरे पैसे में नौ स्टेशन को शामिल किया जाएगा. नमो भारत ट्रेन मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद होकर साहिबाबाद स्टेशन से गुजरेगी. मेरठ से साहिबाबाद पहुंचने के बाद यहां मेट्रो सेवा ली सकेगी. साहिबाबाद स्टेशन के करीब वैशाली मेट्रो स्टेशन मौजूद है. यहां से लोग मेट्रो में बैठकर दिल्ली में कहीं भी पहुंच सकते हैं.
ये होगा किराया
साहिबाबाद से मेरठ के सफर को लेकर 110 और 220 रुपये किराया तय किया गया है. अगर यात्री नमो भारत के स्टैंडर्ड कोच में साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन का सफर करते हैं तो उन्हें 110 रुपए किराया चुकाना होगा. अगर प्रीमियम कोच में यात्रा करना है तो ये किराया 220 तक रुपए तक होने वाला है. आपको बता दें कि नमो भारत ट्रेन के स्टैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपए है. वहीं प्रीमियम कोच का न्यूनतम किराया 40 रुपए तय किया गया है.
बीते साल मिली थी हरि झंडी
बीते साल 20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. पहले चरण में गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक रैपिड रेल का परिचालन हुआ. वहीं दूसरे चरण में 5 मार्च 2024 को दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेनों का संचालन आरंभ हुआ. आज से नमो भारत मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन से मेरठ साउथ स्टेशन (8 किलोमीटर दूरी) तक चलाई जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, रैपिड रेल का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. अगले वर्ष 2025 तक ट्रेन का परिचालन दिल्ली (सराय काले खां) से लेकर मेरठ (मोदीपुरम) 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर आरंभ होगा.