Anandpal Singh: आनंदपाल सिंह एनकाउंटर केस में आया ट्विस्ट, पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा

राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर केस में नया मोड़ आया है. सीबीआई कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और अब 5 पुलिसकर्मियों पर फेक एनकाउंटर का मुकदमा चलेगा.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
आनंदपाल सिंह
Advertisment

Anandpal Singh: राजस्थान का गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल, आनंदपाल सिंह एनकाउंटर केस में नया ट्विस्ट आया है. गैंगस्टर के एनकाउंटर केस में ACJM सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को सीबीआई द्वारा पेश क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया और पुलिस के खिलाफ ही प्रसंज्ञान लिया है. सीबीआई ने गैंगस्टर के हत्या मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न आरोपों के तहत मामला दर्ज किए जाने का निर्देश दिया है. आनंदपाल के एनकाउंट में 5 पुलिसकर्मी शामिल थे. सभी पर धारा 302 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. बता दें कि 2017 में गैंगस्टर का एनकाउंटर किया गया था. वहीं, एनकाउंटर के बाद आनंदपाल की पत्नी राज कंवर द्वारा दायर याचिका दायर कर जांच की मांग की गई थी.

सीबीआई कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को किया खारिज

दरअसल, गैंगस्टर के एनकाउंटर पर सीबीआई की टीम ने क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी, जिसे आनंदपाल की पत्नी ने चुनौती दी थी. सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में तत्कालीन चूरू एसपी राहुल बारहट, डीएसपी को क्लीन चिट दी गई थी.  बता दें कि अब आरोपियों पर दंगा (आईपीसी धारा 147 और 148), हत्या (302), खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाना (324, 325, 326) और धारा 149  के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. एनकाउंटर में शामिल पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर न्यायाधीश ने फैसला सुनाया.

कौन था गैंगस्टर आनंदपाल सिंह?

आनंदपाल सिंह राजस्थान का एक खूंखार गैंगस्टर था. जिसे पुलिस ने 24 जून, 2017 को चूरू के मालासर गांव में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था. पुलिस ने दावा किया कि जिस घर में वह छिपा हुआ था, उसे घेरने के बाद उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी और आगामी मुठभेड़ में मारा गया. आनंदपाल सिंह की मौत के बाद राजपूत समुदाय ने इस एनकाउंटर को गलत ठहराया और हत्या की जांच की मांग सीबीआई से की गई.

यह भी पढ़ें-  BJP विधायक ने टीकाराम पर कसा तंज, कहा- जहां जूली होता है, वहां दूसरे नहीं पनपते

5 पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा

सीबीआई ने 2019 में जांच को लेकर क्लोज रिपोर्ट पेश किया. जिसमें बताया गया कि यह एनकाउंटर फर्जी नहीं था. इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ आनंदपाल के परिवार ने कोट का दरवाजा खटखटाया. मृतक गैंगस्टर की पत्नी राज कंवर के वकील भंवर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद, सीबीआई अदालत ने यह माना कि 49 वर्षीय गैंगस्टर ने गोली लगने से पहले आत्मसमर्पण कर दिया था. फिर भी उसका एनकाउंटर कर दिया गया.

latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi Rajasthan News hindi anandpal encounter Anandpal Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment