UP में महिला मंत्री के नाम पर वसूली करने वाला 1 गिरफ्तार, ठग महिला की तलाश जारी

स्थानीय सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने योगी सरकारी की एक महिला मंत्री के नाम पर ही 'वसूली' शुरू कर दी थी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
UP में महिला मंत्री के नाम पर वसूली करने वाला 1 गिरफ्तार, ठग महिला की तलाश जारी

प्रतीकात्मक फोटो।

Advertisment

स्थानीय सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने योगी सरकारी की एक महिला मंत्री के नाम पर ही 'वसूली' शुरू कर दी थी. पुलिस के शिकंजे में आते ही मास्टरमाइंड ठग खुद को कथित 'नेता' बताने लगा. इस सिलसिले में महिला मंत्री के सचिव की शिकायत पर शनिवार को ही आपराधिक मामला दर्ज करावाया गया था. गिरफ्तार आरोपी का नाम अशोक कुमार पाण्डेय (40) बताया गया है.

प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने आईएएनएस को बताया कि ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री स्वाति सिंह के साथ कार्यरत हैं सुमित सिंह की शिकायत पर स्थानीय सिविल लाइंस थाने में मंत्री के नाम पर ठगी किए जाने की एफआईआर शनिवार को दर्ज की गई थी."

यह भी पढ़ें- क्राइम कंट्रोल सीरियल देख बनाई योजना, फिर ऐसे किया व्यापारी के बेटे का कत्ल 

शिकायत में कहा गया है, "काफी समय से कोई अनजान शख्स खुद को मंत्री का स्टाफ/खास बताकर अफसरों आदि को फोन करता था. संदिग्ध कहता था कि महिला मंत्री स्वाति सिंह फलां-फलां काम तुरंत कराना चाहती हैं." एसएसपी प्रयागराज के मुताबिक, "इतना ही नहीं, आरोपी कुछ देर बाद संबंधित अधिकारी से फोन पर किसी महिला से भी बात करा देता था. उस महिला के बारे में बताया जाता था कि वह राज्यमंत्री स्वाति सिंह हैं."

यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप मामले में एक और खुलासा, कमलनाथ के 28 विधायक थे निशाने पर

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, "संदिग्ध आरोपी अशोक कुमार पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसने कुछ और भी सनसनीखेज खुलासे किए हैं. चूंकि जांच अभी जारी है, लिहाजा ऐसे में और ज्यादा तथ्यों का खुलासा करना ठीक नहीं रहेगा."

यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने दिन में दिया धरना और रात में गाए भजन, कांग्रेस ने ली चुटकी

महिला राज्य मंत्री के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल महिला के बारे में पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा, "उसके बारे में काफी कुछ जानकारी मिल चुकी है. पुलिस आरोपी संदिग्ध महिला के काफी करीब है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है." मंत्री के नाम पर वसूली के इस काले कारोबार में और कितने लोग शामिल है? एसएसपी पंकज ने कहा, "अभी इस बारे में कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी."

Source : आईएएनएस

BJP Swati Singh Madhya Pradesh News Update Uttar Pradesh Minister
Advertisment
Advertisment
Advertisment