सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के मामले में 10 गिरफ्तार, दो फरार

मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने पर भी पाबंदी है. लेकिन, सेक्टर-16 में नियमों की धज्जियां उड़ाकर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Namaaz

सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के मामले में 10 गिरफ्तार, दो फरार( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने पर भी पाबंदी है. लेकिन, सेक्टर-16 में नियमों की धज्जियां उड़ाकर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कोतवाली सेक्टर-20 ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो नामजद आरोपित अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ेंः 5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लाइट बंद करें, दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं : पीएम नरेंद्र मोदी

नोएडा के सेक्टर-16 स्थित झुग्गी बस्ती में बुधवार की शाम एक मकान की छत पर तकरीबन 10-12 व्यक्ति नमाज अदा करते दिखाई दिए. इस बात की जानकारी होते ही थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने पड़ताल शुरू की. पता चला कि नमाज सादिक पुत्र मोहम्मद जहांगीर की अगुवाई में किया जा रहा था. इसमें मामले में नमाजी सालिक पुत्र मोहम्मद जहांगीर, साकिब पुत्र मोहम्मद जहांगीर, गुड्डू पुत्र मोहम्मद जहांगीर, नूर हसन पुत्र मोहम्मद इम्तियाज, शमशेर पुत्र मुर्तजा, अफरोज पुत्र मुर्तजा, रजि आलम पुत्र शमशाद, तबर्रुक पुत्र अज्ञात, छोटू पुत्र के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवि. व महामारी अधि0 1897 की धारा 3 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(बी) मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि फिरोज पुत्र मुर्तजा और मोहम्मद जहांगीर पुत्र मोहम्मद मुस्तफा फरार है जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Source : News State

corona-virus Namaaz Disruptions
Advertisment
Advertisment
Advertisment