Advertisment

यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसको कहां किया गया तैनात

यूपी में योगी शासन के दौरान लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन तबादलों को अंजाम दिया जा रहा है. इस दौरान आनंद प्रकाश तिवारी को कानपुर कमिश्नरेट का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
10 IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP

10 IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP( Photo Credit : Wikipedia)

यूपी में योगी शासन के दौरान लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन तबादलों को अंजाम दिया जा रहा है. इस दौरान आनंद प्रकाश तिवारी को कानपुर कमिश्नरेट का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है. चंद्रप्रकाश-2 को लखनऊ का DIG UPSSF, उपेंद्र अग्रवाल को लखनऊ पुलिस मुख्यालय का DIG, धर्मेंद्र सिंह को रेलवे लखनऊ का DIG, जे रविंदर गौड़ को DIG गोरखपुर, डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को DIG सहारनपुर रेंज, आरके  भारद्वाज को DIG मिर्ज़ापुर रेंज, अखिलेश कुमार को DIG आजमगढ़ रेंज, सुभाषचंद्र दुबे को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट और विकास कुमार को SP सिटी आगरा नियुक्त किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बहुसंख्यक समाज के लोगों के धर्मांतरण से कमजोर होता है देशः इलाहाबाद HC

इससे पहले नोएडा में हुए थे तबादले

उत्तर प्रदेश के नोएडा-1 जोन में 41 चौकी इंचार्ज के तबादले कर दिए गए. प्रशासनिक जरूरत और बेहतर काननू व्यवस्था को देखते हुए नोएडा जोन के पुलिसबल और थाना इंचार्ज का तबादला कर दिया गया था. ये फैसला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिया गया था. इसमें उषा कुशावाहा, प्रमोद त्यागी, पवन मिश्रा, संजीव बलियान, सलाउद्दीन,  प्रताप सिंह, किशन पाल, राघवेंद्र सिंह, हरवीर सिंह, दिनेश कुमार, मितेन्द्र सिंह, रंजित सिंह, दर्पण चौधरी, बलवीर सिंह, अशोक कुमार, विक्रम सिंह, मनीष बलियान, राहुल कुमार, विक्रांत पवार,  हरीराम, हेमेन्त सागर, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, सुभाष चन्द्र, जितेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र मिश्रा, विकास जैन, देवेंद्र राठी,  पंकज कुमार, रितेश कुमार, नवजीत सिंह, कमला शंकर, दुष्यंत राणा, अंकित कुमार, प्रताप सिंह, संजीव बालियान, धर्मवीर सिंह और दीपक कुमार शामिल हैं.

Advertisment

कुछ दिन पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पुलिस अधिकारियों पर शिकंजा कसा था, जो कथित रूप से अपने-अपने जिलों में कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल रहे.  इनमें 15 आईपीएस अधिकारी शामिल थे, जिनका तबादला और पोस्टिंग से संबंधित आदेश जारी किया गया था.

कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु को झांसी स्थानांतरित कर दिया गया था. हालांकि उनके पद में कोई बदलाव नहीं किया गया था. गौरतलब है कि 2-3 जुलाई की रात को बिकरू गांव में आठ पुलिस अधिकारियों की हत्या और एक लैब तकनीशियन की अपहरण-हत्या के मद्देनजर उनका स्थानांतरण हुआ था.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले
  • आनंद प्रकाश तिवारी कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त बने
  • इससे पहले नोएडा में हुए थे तबादले
UP News 10 IPS officers transferred in UP UP Breaking News
Advertisment
Advertisment