सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए आपसी विवाद में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था जिसमे 11 लोगों की जान चली गयी तो वहीं 29 घायल हो गए और अब उस गांव में चारों तरफ सन्नाटा और सिर्फ महिलाओं के रोने की आवाज सुनाई दे रही है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: 4 साल के बच्चे के साथ ऐसी दरिंदगी कि फोटो देख कर कांप जाए रूह, दो पुलिस के दो चेहरे भी आए सामने
आस पास के गांव में भी सन्नाटे के अलावा कुछ नहीं है लोग घर से निकलने से भी डर रहे हैं. सोनभद्र में खूनी संघर्ष होने के बाद घोरावल कोतवाली इलाके के सभी गांव सकते में हैं. जिन परिवारों ने अपने मुखिया या अपनी घर की महिलाओं को खोया है उनका रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- सावधानी हटी दुर्घटना घटी: सेल्फी लेते वक्त दो लोगों की मौत, 1 गंभीर
आलम ये है की उनके मुंह से आवाज तक बड़ी मुश्किल से निकल रही है. ग्रामीण बता रहे हैं की जब यहाँ जमघट लगना कल सुबह शुरू हुआ तो हमने पुलिस को फोन भी किया पर कोई यहाँ आया ही नहीं. जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया है उनकी चीख पुकार से पूरा गांव गमगीन है.
यह भी पढ़ें- पत्नी ने किया पति और उसकी प्रेमिका का पीछा, बनाने लगी वीडियो, जब पति ने देखा तो...
किसी ने अपना पिता तो किसी ने भाई तो किसी ने पति को खोया है. उनके लिए ये मान लेना बहुत मुश्किल है कि उनके अपने अब कभी नही आएंगे. चीख-चीख कर सिर्फ न्याय की मांग कर रहे हैं. इस नरसंहार के बाद यहाँ के गांव में सिर्फ और सिर्फ सन्नाटा नजर आ रहा है. दूर-दूर तक कोई गांव का व्यक्ति नजर नहीं आ रहा. कुछ घरों में तो ताले लगे हैं. दहशत और डर का माहौल साफ-साफ देखने को मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- जमीनी संघर्ष में बुधवार को चली थी गोलियां
- 11 लोगों की गई जान और 29 घायल
- गांव में अब सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ है
Source : News Nation Bureau