अब काशी आने वाले तीर्थ यात्री केवल विश्वनाथ धाम और शहर के चुनिंदा मंदिरों में ही दर्शन पूजन नहीं करेंगे, बल्कि अब काशी में 10 पावन यात्राओं से भी जोड़ने की तैयारी है. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद वाराणसी में धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी आई है. योगी सरकार काशी में मौजूद पौराणिक महत्व के 120 प्रमुख मंदिरों तक तीर्थ यात्रियों की सुगम पहुंच बनाना चाहती है. लिहाज़ा इससे ना केवल काशी में धार्मिक पर्यटन उद्योग और मजबूत होगा बल्कि रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे.
दिसंबर 2023 तक बनाने का टारगेट
यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय जैन के मुताबिक, सरकार पावन पथ सर्किट के मंदिरों और वहां तक पहुंचने वाले पावन पथ का जीर्णोद्धार करा रही है. पावन पथ सर्किट में दस यात्राएं शामिल हैं. कुल 120 मंदिरों सहित इस यात्रा पथ में पड़ने वाले प्राचीन कुंड, तलाब, कूप, घाट और प्राचीन वृक्षों का भी जीर्णोद्धार व विकास किया जा रहा है. पावन पथ परियोजना पर लगभग 24.2 करोड़ रुपये खर्च होंगे. योजना को दिसंबर 2023 तक मूर्त रूप देने का लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें: 9 साल से 9 सेकंड: 'Controlled Explosion' से धूल में मिला ट्विन टावर, जानिए क्यों और कैसे हुआ
10 यात्राओं पर सरकार का फोकस
इसमें अष्ट भैरव यात्रा, नौ गौरी यात्रा, नौ दुर्गा यात्रा, अष्टविनायक यात्रा, अष्ट प्रधान विनायक, एकादश विनायक यात्रा, द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा, काशी विष्णु यात्रा, द्वादश आदित्य यात्रा, काशी की चार धाम यात्रा शामिल है.
काशी में गुम हो चुके मंदिरों तक पहुंचेंगे तीर्थयात्री
योगी सरकार एक बड़ी योजना बनाते हुए दुनियाभर के सनातनधर्मियों को इन मंदिरों तक सुगमता से पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. जो काशी की गलियों में गुम हो चुकी है। जिससे काशी आने वाला तीर्थ यात्री यहां के किसी भी धार्मिक पहलू से वंचित ना रहे.
अब सैलानियों के लिए खास सुविधा
विदेशों से आने वाले सैलानियों के लिए बहुभाषी मानचित्र और संबंधित स्थल का इतिहास, आसपास के क्षेत्रों और तीर्थ स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी, स्थानीय लोक साहित्य, पौष्टिक खान-पान, प्राकृतिक विरासत स्थलों सहित पावन पथ के दिलचस्प पहलू प्रदान करने की योजना है. इसके अलावा यात्री पावन पथ पर रात में भी आसानी से जा सकें इसके लिए बेहतर मार्ग, अच्छी लाइट, अच्छे विश्राम स्थल, लैंडस्केपिंग के साथ अन्य प्राकृतिक साज़ सज्जा की जाएगी. इस योजना के मूर्त रूप लेने से काशी में धार्मिक पर्यटन उद्योग नयी उड़ान भरेगा.