उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 127 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2455 पहुंच गया है. जिनमें से 1756 मामले एक्टिव हैं, जबकि 43 लोगों की इलाज के दौरान अब तक मौत भी हो चुकी है. राहत वाली बात यह है कि राज्य में 656 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले आगरा से हैं. यहां अब तक 533 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा अब तक लखनऊ में 219 नोएडा में 158 और गाजियाबाद में 68 मामले सामने आए हैं. राज्य के 64 जिलों में अब तक कोरोना केस सामने आ चुके हैं. नया जिला महोबा है, जहां 2 मामले सामने आए हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश के अब सिर्फ 11 जिले कोरोना से अछूते हैं.
उधर, कोरोना संकट को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया है. लॉकडाउन-3 अब चार मई से अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा. कोविड-19 के जोखिम के आकलन के आधार पर क्षेत्रों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है. इन तीन जोनों के वर्गीकरण के अनुसार गतिविधियों को अनुमति दी गई है, लेकिन कुछ सीमित गतिविधियां पूरे देश में बंद रहेंगी. देश में 130 रेड जोन, 284 ओरेंज जोन और 319 ग्रीन जोन हैं. सर्वाधिक 19 रेड जोन उत्तर प्रदेश में हैं.
Source : News State