उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शनिवार शाम को हुई जबरदस्त बारिश, आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि से जनहानि नुकसान हुआ है. उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कन्नौज जिले में बारिश और आंधी-तूफान से संबंधित घटनाओं में 13 लोग मारे गए हैं. उन्नाव में आठ लोगों की, जबकि कन्नौज में पांच लोगों की मौत हुई है. 10 से अधिक पेड़ उखड़ गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: 24 घंटों में पाकिस्तान ने दो बार की सीमा पार से गोलाबारी, अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी घिरे
राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बिजली गिरने और आंधी से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों में से प्रत्येक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को पर्याप्त चिकित्सा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Lockdown 5.0: अनलॉक-1 में कहां मिलेगी छूट, कहां जारी रहेगी बंदी, जानें यहां
उधर, बारिश होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण शनिवार को पारा सामान्य स्तर से नीचे रहा. लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 57.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर में 54.6 मिमी, हरदोई में 4.2 मिमी, फुर्सतगंज में 3.2 मिमी, शाहजहांपुर में 1.4 मिमी और आगरा में 1.0 मिमी में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के अनेक हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है.
Source : News Nation Bureau