कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश में 14 संदिग्ध गिरफ्तार, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश का खुलासा करने के लिए जांच एजेंसियां लगातार जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 14 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
KALINDI EXPRESS update

14 संदिग्ध गिरफ्तार

Advertisment

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते रविवार को कालिंदी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की बड़ी साजिश रची गई थी. गनीमत रही कि लोको पायलट ने समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया और फिर इसकी सूचना सुरक्षागार्डों व अन्य अधिकारियों को दी. हालांकि ब्रेक लगाने में किसी चीज से जाकर ट्रेन टकरा गई जिसमें काफी तेज आवाज भी आई. इसके बाद ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया. जैसे ही लोको पायलट ने इसकी सूचना दी, मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची और जांच में जुट गई.

कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश में 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इस दौरान रेलवे ट्रैक से गैस सिलेंडर, मिठाई के डिब्बे में बारूद और पेट्रोल की बोतलें रखी हुई मिली. इस घटना के बाद से ही रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए. इसके लिए कुल 5 टीमें गठित की गई है, जो इसकी जांच कर रहे हैं. अब तक जांच एजेंसियों ने 14 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- रौंगटे खड़े कर देगा ये Video: दबंगों ने भीड़ को Thar से रौंदा, फिर पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश

आतंकी साजिश बता रही है पुलिस

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मुंडेरी गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया था. बाद में घर के एक सदस्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. जांच एजेंसियां इस घटना को आतंकी साजिश से जोड़कर देख रही है. यह दूसरी बार है जब कानपुर में रेल घटना से हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले साबरमती एक्सप्रेस पटरी से डिरेल हो गई थी. इस घटना को महज एक महीना हुआ है. 14 संदिग्धों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक असली वजह पता नहीं चल पाई है. 

ट्रेन हादसे की रची जा रही है साजिश!

बीते दिन राजस्थान के अजमेर और महाराष्ट्र के सोलापुर में भी मालगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश का खुलासा हुआ. बता दें कि महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के कुर्डुवाडी स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का एक बड़ा टुकड़ा रखा हुआ था. हालांकि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जिसके बाद लोको पायलट ने तुरंत इसकी शिकायत की. वहीं, अजमेर में भी रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक रखे हुए मिले. गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ. मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है.

UP News Kalindi EXP Explosion Update kalindi express kalindi express bomb blast planning
Advertisment
Advertisment
Advertisment