उत्तर प्रदेश में 1 व्यक्ति के कारण 14 गांव क्वारंटीन, सभी सीमाएं सील, जानें पूरा मामला

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 550 तक पहुंच गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में 1 व्यक्ति के कारण 14 गांव क्वारंटीन, सभी सीमाएं सील( Photo Credit : IANS)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं जिले में एक व्यक्ति के कारण 14 गांवों को क्वारंटीन कर सीमाएं सील कर दी गई हैं. इसकी जानकारी जिला मजिस्ट्रेट ने सोमवार को दी. आंध्र प्रदेश से आने वाला यह शख्स एक स्थानीय मस्जिद भवानीपुर खली इलाके में रह रहा था, जिसे शनिवार को कोरोनावायरस (corona virus) की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ था.

यह भी पढ़ें: Lockdown 2.0 उत्तर प्रदेश में कोरोना के 59 नए हॉटस्पॉट इलाके और किए जाएंगे सील

जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने कहा, 'उस व्यक्ति का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने उस गांव से तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले 14 गांवों को सील कर दिया है, जिस गांव में वह व्यक्ति रहता था. 14 गांवों को क्वारंटीन कर दिया गया है.' अधिकारी ने कहा कि गांवों की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं और क्षेत्र में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गांव में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और संदिग्ध मामलों के परीक्षण किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए राहत भरी खबर, यूपी सरकार 15 अप्रैल से खरीदेगी गेंहू

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 550 तक पहुंच गया है. इससे 41 जिले प्रभावित हुए हैं. उत्तर प्रदेश गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, राज्य में 550 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 307 जमाती हैं. हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक राज्य में 47 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अभी कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है.

यह वीडियो देखें: 

Uttar Pradesh covid-19 corona-virus Badaun
Advertisment
Advertisment
Advertisment