उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को राज्य में 15 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 8 तबलीगी जमात से जुड़े लोग भी शामिल हैं. इन नए मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में कोविड 19 महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 448 तक पहुंच गया है, जिनमें 254 जमाती हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी किए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 68610 लोग उत्तर प्रदेश आए. उत्तर प्रदेश में अब तक 5477 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं. अब तक 452 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई हैं. जबकि 8084 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. 46337 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. जबकि 10 आगरा, 5 गाजियाबाद और 12 नोएडा, 5 लखनऊ, एक कानपुर, 1 शामली, 1 पीलीभीत, 1 लखीमपुर खीरी, 9 मेरठ समेत 45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन न होता तो 15 अप्रैल तक देश में 8.2 लाख Covid-19 मरीज होते : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बस्ती, वाराणसी, मेरठ, आगरा और बुलंदशहर जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 1-1 मरीज की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं. यूपी में 254 कोरोना मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इसके अलावा आगरा 92, लखनऊ 32, गाजियाबाद 27, नोएडा 64, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 48, बरेली 6, बुलंदशहर 11, बस्ती 9, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 21, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 3, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 4, अमरोहा 7 और भदोही में 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
उधर, गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले में उत्तर प्रदेश छठे या सातवें स्थान पर है, जो कि जनसंख्या के हिसाब से सबसे कम है. अवनीश अवस्थी ने कहा कि 15 जनपद में 125 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं. हॉटस्पॉट के तहत 1 लाख 41 हजार 110 मकान चिन्हित किए हैं, जिसकी आबादी 8 लाख से ज्यादा है. हॉटस्पॉट की जगहों पर 329 कोरोना के मामले हैं. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट को लेकर हमने जो कार्रवाई की है, उसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है और उसका अनुसरण कई राज्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में 20 हजार वाहन सीज किए जा चुके हैं. पूरे प्रदेश में चालान के माध्यम से 6 करोड़ 4 लाख रुपये की वसूली हुई है.
यह भी पढ़ें: देश में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में मायावती, बोलीं- बहुजन समाज पार्टी करेगी स्वागत
गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सभी जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति और संगठन बिना सरकारी अनुमति के खाने के पैकेट ना बांटने पाए. उन्होंने कहा कि जो ऐसा करेगा, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. उन्होंने यह भी कहा कि कोरेन्टीन सेंटर से जो लोग भागेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगे.
कोरोना लॉकडाउन में बढ़ती किसानों की समस्या को लेकर अवनीश अवस्थी ने कहा कि गेहूं की फसल का कटाई का काम तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि मशीनों की दुकान भी खोली जा रही है. बहुत कम जगह फसल जलने की शिकायत मिली है. वहीं मेरठ की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि मेरठ में पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव किया है. मजिस्ट्रेट को चोट लगी है. इस मामले में 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है.
यह वीडियो देखें: