उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कइयों की हालत गंभीर है. मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए जांच रिपोर्ट तलब की है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री राहत कोष की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर बीमार को 50 हजार आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. उधर, देहरादून में भी 9 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई है. इस मामले में उत्तराखंड सरकार ने आबकारी विभाग के 13 लोगों को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : राजद नेता तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका, खाली करना होगा बंगला, 50 हजार रुपये जुर्माना
News 18 की खबर के अनुसार, सहारनपुर थाना क्षेत्र के गांव उमाही में जहरीली शराब पीने से पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं. उधर थाना गागलहेड़ी के गांव शरबतपुर में भी जहरीली शराब पीने से तीन युवकों की मौत हो गई है. इसके अलावा अलग-अलग गांवों से भी मौतों की खबरें आ रही हैं. जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जहरीली शराब पीने से हुई मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीणों में रोष है. शराब पीने से गांव उमाही का कंवरपाल (32) पुत्र बलवंत, अरविंद (30) पुत्र मांगेराम, इमरान(48)पुत्र गफ्फार, पिंटू (33) पुत्र बल्लूराम तथा राजू उर्फ नाटा(48) की मौत हो गई, जबकि दस अन्य की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक: बजट से पहले सरकार की मुश्किल, दूसरे दिन भी नहीं आए विधायक
उधर, देहरादून में जहरीली शराब पीकर हुई मौतों पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी देहात नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस मामले में 13 सरकारी कर्मचारियों को में निलंबित किया गया है. ये कार्रवाई आबकारी मंत्री के निर्देश पर किये गये हैं. बता दें कि हरिद्वार जिले के भगवानपुर रुड़की क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई है 9 लोगों की मौत हुई थी.
निलंबित कर्मचारियों का विवरण:
- नरेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक
- महेश चंद्र पंत प्रधान आबकारी सिपाही
- जगमोहन सेठी प्रधान आबकारी सिपाही
- अजब सिंह प्रधान आबकारी सिपाही
- प्रवीण कुमार आबकारी सिपाही
- अनु रानी आबकारी सिपाही
- सृष्टि यादव आबकारी सिपाही
- दर्शन सिंह आबकारी निरीक्षक
- लक्ष्मी राम सकलानी उप आबकारी निरीक्षक
- विनोद सिंह प्रधान आबकारी सिपाही
- अंजू गिरी आबकारी सिपाही
- पूजा देवी आबकारी सिपाही
Source : News Nation Bureau