उत्तर प्रदेश में 15747 नए संक्रमित मिले, 312 की मौत

अब एक्टिव केस एक लाख 93,815 हैं. कल प्रदेश में 2,63,118 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में कुल 4,41,70,466 सैंपल्स की जांच की गई है. रिकवरी रेट 86.8 प्रतिशत है.

author-image
Ritika Shree
New Update
यूपी कोरोना केस

Corona virus( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

यूपी में अब कोरोना के नए संक्रमित भले ही कम मिल रहे हैं, लेकिन मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15747 नए संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 312 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में जहां 15747 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 26,179 लोग इसके संक्रमण से भी उबरे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के कहर के कारण 16,957 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस भी दो लाख के नीचे आ गए हैं. अब एक्टिव केस एक लाख 93,815 हैं. कल प्रदेश में 2,63,118 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में कुल 4,41,70,466 सैंपल्स की जांच की गई है. रिकवरी रेट 86.8 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में मेरठ में सर्वाधिक 1464 संक्रमित मिले हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ में 900 नए संक्रमित मिलें हैं तो 21 लोगों ने दम तोड़ा है. कानपुर में भले ही संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से घट रही है, लेकिन मौत के आंकड़े काफी बढ़े हैं. आज 20 लोगों की मृत्यु हो गई है. यहां पर 344 नए संक्रमित मिले हैं.

गौतमबुद्धनगर में 718 नए संक्रमित सामने आए हैं तो दस लोगों ने दम तोड़ा है. झांसी में मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 213 संक्रमित मिले हैं तो 13 की मौत हो गई है. गोरखपुर में 567 और गाजियाबाद में 527 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के छोटे जिलों में मौत का ग्राफ बढ़ रहा है. चंदौली में बीते 24 घंटे में 14, बहराइच में 16 और हरदोई और मथुरा में दस-दस लोगों की मौत हो गई है. हरदोई में तो सिर्फ 59 नए केस मिले हैं जबकि बहराइच में 119, चंदौली में 118 और मथुरा में 463 नए संक्रमित मिले हैं. वाराणसी में स्थिति में काफी तेजी से सुधार हुआ है. यहां पर 587 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 की मौत हुई है. अब तक कुल मिलाकर 1,13,82,604 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 30,54,258 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. अगले सोमवार (17 मई) से 10-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन अभियान 23 जनपदों में चलाया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15747 नए संक्रमित मिले हैं
  • राज्य में एक्टिव केस भी दो लाख के नीचे आ गए हैं

Source : IANS

Uttar Pradesh covid19 second wave New cases spreading fast
Advertisment
Advertisment
Advertisment