देर रात मोबाइल चलाने पर मां ने डांटा... तो 16 साल के लड़के ने दी जान

देर रात बेटा मोबाइल चला रहा था तो मां ने उसे सो जाने को कहा. जब वो नहीं माना तो मां ने उसे डांटा, जिसके बाद लड़के ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फिर...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            2

kid-using-mobile( Photo Credit : google)

Advertisment

मोबाइल नहीं... तो मौत सही! खबर उत्तर प्रदेश के इटावा की है, जहां एक बच्चे ने मां के डांटने पर खुदकुशी करली. मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा जब देर रात मोबाइल चला रहा था, तो मां ने उसे सो जाने को कहा. जब वो नहीं माना और मोबाइल चलाने के जिद करने लगा, तो मां ने उसे डांट दिया. मां की डाट से वो इस कदर आहत हो गया कि उसने खुद को अपने कमरे में कैद कर लिया. कुछ देर बाद भी जब कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो छोटी बहन उसे बुलाने गई, मगर वहां तो मंजर था उसे देख बहन की चीख निकल गई...

दरअसल ये पूरा वाकया इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में एक गांव का है, जहां कक्षा 10 में पढ़ने वाला एक 16 साल का लड़का, देर रात मोबाइल चला रहा था. जब मां को इस बात का पता चला तो वो गुस्से में उसे मोबाइल बंद कर सो जाने को कहती है, जिसपर लड़का मोबाइल चलाने की जिद करने लगता है. जब वो कहा नहीं मानता तो मां गुस्से में आकर उसे एक थप्पड़ जड़ देती है. इससे वो बच्चा इस कदर आक्रोशित हो जाता है कि मोबाइल जमीन पर पटक कर खुद को कमरे में बंद कर देता है. काफी देत बीत जाने के बाद भी वो अपना कमरा नहीं खोलता, इसपर छोटी बहन कमरे के पास पहुंचती है, और भाई को आवाज लगाती है, मगर कमरे के अंदर से कोई हरकत नहीं होती.

अब लड़के को कमरे में गए हुए करीब आधा घंटा बीत चुका था और अबतक कमरे में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई थी. ऐसे में मां-बेटी कमरे के अंदर खिड़की से झांक कर देखते हैं. मगर अंदर का नजारा इस कदर खौफनाक था कि दोनों की चीखें निकल जाती है. दरअसल कमरे में 16 साल का वो बच्चा, मां की साड़ी से फंदा बनाकर कुंडे पर लटका हुआ था.

ये देख मां-बेटी ने मिलकर फौरन कमरे का दरवाजा तोड़ा और लड़के को फंदे से नीचे उतारा और आसपास के लोगों की मदद ले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के खबर सुनकर मां सकते में आ गई. बाद में इसकी इत्तला पुलिस को दी गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मिली खबर के मुताबिक मृतक के पिता का चार साल पहले ही देहांत हो गया था. अब परिवार की देखभाल दादा कर रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Etawah Police Etawah Crime Story Mother scolded uicide after being stopped from using mobile
Advertisment
Advertisment
Advertisment