लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 17 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर दिए. आजमगढ़ व सहारनपुर में नए मंडलायुक्तों की तैनाती के साथ अन्य कई जिलों के जिलाधिकारियों को इधर-उधर किया है. प्रशासन के यहां से जारी सूची के अनुसार संजय कुमार, सचिव नगर विकास को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है. जबकि आजमगढ़ के मंडलायुक्त जगत राज को सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है. वहीं, कनक त्रिपाठी को आजमगढ़ का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है. विशेष सचिव महिला कल्याण सी इंदुमती को डीएम सुल्तानपुर की जिम्मेदारी दी गई है. सुल्तानपुर के डीएम दिव्य प्रकाश गिरी को अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज नियुक्त किया गया है. विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा चन्द्र विजय सिंह को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है. फिरोजाबाद की डीएम सेल्वा कुमारी जे को विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग को जिम्मेदारी मिली है.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. आदर्श सिंह को बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है. उदयभानु त्रिपाठी, डीएम बाराबंकी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा नियुक्त किया गया है. राकेश कुमार मिश्रा द्वितीय एसीओ नोएडा को डीएम अंबेडकर नगर नियुक्त किया गया है. सुरेश कुमार, डीएम अंबेडकर नगर को विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आई यह बड़ी खबर, जानिए कब होगी वोटिंग
नागेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव ग्राम्य विकास को डीएम आजमगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, आजमगढ़ के डीएम शिवाकांत द्विवेद्वी को प्रतीक्षारत किया गया है. शेषमणि पांडेय, सीईओ भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है. चित्रकूट के डीएम विशाख को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, वह अब मुख्यमंत्री के विशेष सचिव होंगे. ओम प्रकाश आर्य, अपर आयुक्त आबकारी को डीएम सिद्धार्थनगर बनाया गया है. विशेष सचिव नगर विकास कुणाल सिल्कु को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया है.
यह वीडियो देखें-