उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है. इस बीच कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए.
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कई मावेशियों की भी मौत हो गई. आपको बता दें कि मानूसन पूरे देश में छा चुका है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लोगों को यातायात की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने के कारण कई लोगों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा देने का आदेश दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस क्षेत्र में बिजली गिरने से कुल तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि सदर तहसील इलाके में एक अधेड़ उम्र के शख्स की मौत हो गई. वह संदी नागिन गांव का निवासी था. दूसरी घटना भदोखर थाना क्षेत्र के सराय दामू की है. यहां पर एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी और MP समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मृतक अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी. तीसरी घटना में एक 16 वर्षीय किशोर की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई. मोहित मवेशियों को चराने का काम कर रहा था. यहां पर कई पशु भी बिजली की चपेट में आ गए. इस तरह भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं महोबा जनपद में भी झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली आफत बनकर टूटी. खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई. वहीं पति-पत्नी समेत 7 ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए. इस दौरान बिजली चपेट में आने से 70 बकरियां, एक भैंस सहित 80 मवेशियों की मौत हो गई.
प्रयागराज में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई. कौशांबी जिले में एक बच्ची की मौत हो गई. गंगापार के हंडिया थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. वहीं 8 वर्षीय छोटा भाई अतुल झुलस गया. कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के बूदां गांव 12 वर्षीय पंकज की भी मौत हो गई.
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है
- बिजली की चपेट में आकर कई मावेशियों की भी मौत हो गई