Advertisment

आजम खान के खिलाफ गवाहों को धमकाने के मामले में 2 नई FIR, सपा ने की ये मांग

आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ रामपुर (Rampur) में गवाहों को धमकाने के मामले में दो नए मुकदमे दर्ज हुए हैं. इस मामले में सपा नेता नरेश उत्तम (SP Leader Naresh Uttam) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल डीजीपी डीएस चौहान...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Azam Khan

Azam Khan( Photo Credit : File)

Advertisment

आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ रामपुर (Rampur) में गवाहों को धमकाने के मामले में दो नए मुकदमे दर्ज हुए हैं. इस मामले में सपा नेता नरेश उत्तम (SP Leader Naresh Uttam) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल डीजीपी डीएस चौहान (UP DGP DS Chauhan) से मिला और मांग की है कि आजम खान (Azam Khan) के ऊपर गवाहों को धमकाने के जो मुकदमे दर्ज हुए उन्हें खत्म किया जाए, क्योंकि यह मुकदमे राजनीतिक विद्वेष और बदले की भावना से दर्ज किए गए हैं. प्रतिनिधि मंडल में विधायक रविदास मेहरोत्रा मनोज पांडे अरमान खान और मोहम्मद फहीम शामिल थे.

आजम खान पर राजनीतिक दुर्भावना के चलते केस

समाजवादी पार्टी (samajwadi Party) के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि आजम खान और उनके परिवार को फर्जी मुकदमों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है, जबकि उनका परिवार एक सम्मानित परिवार है. वह खुद कई बार मंत्री और विधायक और सांसद रह चुके हैं. ऐसे में उनके ऊपर जो फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं, उन्हें खत्म किया जाए. सपा नेताओं ने कहा कि आजम खान (Azam Khan) शारीरिक रूप से बेहद अक्षम हो चुके हैं. वो लगातार अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, ऐसे में धमकाने जैसा आरोप सही नहीं है. 

ये भी पढ़ें: माफिया डॉन मुख्तार के MLA बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में पंजाब पहुंची UP पुलिस

27 महीनों तक जेल में रहे आजम खान

इससे पहले, आजम खान के बेटे और स्‍वार सीट से सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम ने भी इस मामले में एसपी से मुलाकात कर मुकदमे वापस लेने की मांग की थी. बता दें कि आजम खान पर करीब 89 मामले दर्ज थे. वो 27 महीनों तक जेल में बंद रहे थे. 

HIGHLIGHTS

  • आजम खान के खिलाफ 2 नई एफआईआर
  • सपा ने की एफआईआर रद्द करने की मांग
  • डीजीपी से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल
Azam Khan आजम खान समाजवादी पार्टी नरेश उत्तम
Advertisment
Advertisment
Advertisment