उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण सही इलाज नहीं मिलने से एक 20 साल की युवती की मौत हो गई।
यह घटना शनिवार की है। जब डोमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल अस्पताल की निगराणी के लिए पहुंचे हुए थे उसी वक्त युवती की मौत हो गई।
सांसद ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी से घटना की शिकायत की है और अतिरिक्त जिलाधिकारी को मामले की जांच करने को कहा है।
उन्होंने आश्वासन दिया है कि संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह पूछने पर कि जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी या नहीं, सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) रोचसमित पांडे ने साफ-साफ नहीं बताया कि एफआईआर दर्ज की जाएगी।
हालांकि उन्होंने कहा कि जांच के बाद डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता के ससुर श्रीधर मौर्या ने कहा, 'शुक्रवार रात 11 बजे अचानक उसकी तबियत अचानक खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद एक स्टाफ ने उसका इलाज किया लेकिन वह नहीं बच सकी।'
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश : जहरीली शराब से रिटायर्ड दरोगा समेत 4 की मौत, कई बीमार
Source : News Nation Bureau