उत्तर प्रदेश में मंगलवार तक 1137 ट्रेनें आ चुकी हैं. इनके जरिए 15 लाख श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर देश में पहला जिला है जहां 200 से ज्यादा ट्रेनें पहुंच चुकी हैं. इनके जरिए 2 लाख 77 लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया है. 89 ट्रेनें लखनऊ आई हैं.
यह भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, दोनों देशों के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार
अवनीश अवस्थी ने बताया कि राजस्थान और हरियाणा से भी बसों का संचालन जारी है. उन्होंने बताया कि अब तक ट्रेनों, बसों एव अन्य वाहनों से लगभग 24 लाख प्रवासी श्रमिक एवं मजदूर उत्तर प्रदेश में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- रियायती जमीन लेने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल कोरोना का क्यों नहीं कर सकते फ्री इलाज? SC ने केंद्र से जवाब मांगा
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक में कामगारों और श्रमिकों की विभिन्न राज्यों से वापसी की समीक्षा की है. उनके आदेश पर ही माइग्रेशन कमीशन का गठन किया गया है.
Source : News Nation Bureau