सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही कोहरे की वजह से सड़क हादसों की खबरें आने लगी हैं. उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से 25 वाहन आपस में टकरा गए. हादसा संतकबीर नगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. इस भयानक हादसे में करीब 9 लोगों के घायल होने की खबर है. सड़क हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हद है! ट्रैफिक पुलिस ने होंडा सिटी का काट दिया Without Helmet चालान, सामने आई ये वजह
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए कुल 9 लोगों में से 3 की हालत काफी नाजुक है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पूरा मामला कोतवाली खलीलाबाद में आने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित मीरगंज चूरेब के पास का बताया जा रहा है. सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में विवेक (औरैया), पूरण (अलवर), संतोष (बलिया), मोलई (मुरादाबाद), राम अवतार (नवलगढ़), किसन कुमारी (मुरादाबाद), रमेशचंद (बलिया), अरविन्द (अयोध्या) और गोंडा के कुमारे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Viral Video: कांग्रेस की तरफ से PM बनेगा ये लड़का! 'अनार' होगा चुनाव चिह्न, लंदन में भी कराए जाएंगे काम
घायलों में मुरादाबाद के मोलई, नवलगढ़ के राम अवतार और गोंडा के कुमारे की हालत नाजुक है. जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इस भीषण हादसे की वजह से नेशनल हाइवे पर करीब 1 घंटे तक जबरदस्त जाम लगा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाइवे के किनारे रखवाया, जिसके बाद हाइवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो