भगवान राम की 251 मीटर ऊंची मूर्ति बनाएगी विश्व रिकॉर्ड, UP में ही होगा इसका पूरा निर्माण, जानें विशेषताएं

अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तैयारियां पर भी जोरों से चल रही है. देश के सभी पवित्र नदियों और तीर्थ स्थान से जल और मिट्ठी पहुंच रहे हैं. वहीं अयोध्या में लगने वाली भगवान राम की मूर्ति विश्व रिकॉर्ड बनाएगी.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तैयारियां पर भी जोरों से चल रही है. देश के सभी पवित्र नदियों और तीर्थ स्थान से जल और मिट्ठी पहुंच रहे हैं. वहीं अयोध्या में लगने वाली भगवान राम की मूर्ति विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. यह मूर्ति अभी तक की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. सबसे खास बात ये है कि यह मूर्ति पूरी तरह से स्वदेशी होगी. जिसका पूरा निर्माण उत्तर प्रदेश में ही किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा के अनुरूप मूर्ति का निर्माण यहीं पर होगा. भगवान राम की इस मूर्ति का निर्माण करने वाले पदम भूषण से सम्मानित मूर्तिकार राम सुतार और उनके बेटे अनिल सुतार ने बताया कि भगवान राम की मूर्ति का डिजाइन पास होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसको लेकर वार्ता हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- देश में 15 लाख के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटों में 768 लोगों की मौत

 करीब साढ़े तीन साल का समय लगेगा मंदिर निर्माण में

जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह मूर्ति पूरी तरह से स्वदेशी हो. इसका निर्माण वह उत्तर प्रदेश में ही करेंगे. जो सबसे भव्य मूर्ति बनेगी. निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के बाद करीब साढ़े तीन साल का समय लगेगा. अयोध्या में बनने वाली यह मूर्ति विश्व रिकॉर्ड बनायेगी. अभी तक चीन में स्थित गौतमबुद्ध की मूर्ति विश्व में सबसे ऊंची है. उसकी ऊंचाई 208 मीटर है. लेकिन अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति 251 मीटर ऊंची होगी. इसमें 20 मीटर ऊंचा चक्र होगा. मूर्ति 50 मीटर ऊंचे बेस पर खड़ी होगी. बेस के नीचे ही भव्य म्यूजियम होगा. जहां टेक्नोलॉजी के जरिये भगवान विष्णु के सभी अवतारों को दिखाया जाएगा. यहां डिजिटल म्यूजियम, फूड प्लाजा, लैंड स्केपिंग, लाइब्रेरी, रामायण काल की गैलरी आदि भी बनायी जायेंगी.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, राष्ट्रपति शासन की मांग की

राम मंदिर की नींव चांदी की ईंट से रखी जाएगी

राम मंदिर की नींव चांदी की ईंट से रखी जाएगी. इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. फैजाबाद के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने इसे लेकर ट्वीट किया है. बीजेपी नेता लल्लू सिंह ने चांदी की ईंट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह मेरा सौभाग्य रहेगा कि इस पवित्र ईंट को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित किए जाने के समय मुझे प्रांगण में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा. बता दें कि चांदी की ईंट का वजन 22 किलो 600 ग्राम है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे.

Lucknow Ayodhya Ayodhya Ram Mandir Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment