Advertisment

जहरीली शराब: बाराबंकी में किसी के घर से निकलीं थीं 4 अर्थियां तो किसी ने समझा बीमारी से मौत

बाराबंकी में सरकारी ठेके से खरीदी गई जहरीली शराब पीने से अब तक करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
जहरीली शराब: बाराबंकी में किसी के घर से निकलीं थीं 4 अर्थियां तो किसी ने समझा बीमारी से मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

बाराबंकी में सरकारी ठेके से खरीदी गई जहरीली शराब पीने से अब तक करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना से पूरा इलाका अब तक खौफजदा है. दर्जनों गांव में मातम छाया हुआ है. इस दिल दहला देने वाली घटना में किसी ने पति, बेटा या भाई खोया तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया. कई बच्चे अनाथ हो गए. मृतकों के परिवारवालों की चीख से कई गांव के लोग अब तक सदमे में हैं. एक घर तो ऐसा भी था जहां से चार अर्थियां एक साथ निकलीं. यहां पिता और तीन बेटों की जान जहरीली शराब ने ले ली. वहीं कई लोगों के परिजनों ने बीमारी से मौत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया. ऐसे में अब इनको किसी तरह की सरकारी मदद भी नहीं मिल रही. 

यह भी पढ़ें- मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की मौत

बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र का रानीगंज चौराहा हमेशा गुलजार रहता था. लेकिन जहरीली शराब कांड के बाद से यह चौराहा दिन के उजाले में भी सन्नाटे की चादर ओढ़े है. हादसे में जान गंवाने वालों के घरों में कोई अब तक फूट-फूटकर रो रहा है तो किसी के आंसू अब सूख चुके हैं. कईयों के घरों में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा. गरीबी और सरकारी मदद स महरूम कई मृतकों के बच्चे अब पढ़ाई छोड़ रहे हैं. क्योंकि उनके घरों में दो जून की रोटी कमाने वाला अब कोई नहीं बचा है.

जहरीली शराब पीकर मरने वालों में कटहरी गांव का विनय प्रताप भी था. लेकिन परिवार वालों ने बीमारी की वजह से मौत समझकर विनय का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं जब गांव के दूसरे लोगों की भी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें अंदाजा हुआ कि विनय भी जहरीली शराब पीने की वजह से मरा है. विनय के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ, लिहाजा उसके परिवार वालों को सरकार की तरफ से कोई मुआवजा मिलना भी मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हाल मृतक राजेंद्र के परिवार का है. मौत के बाद उसके शव का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. लिहाजा परिवार सरकारी मदद से महरूम है. अब विनय और राजेंद्र की पत्नी सरकार से मदद मांग रही है. जिससे वह अपने परिवार को संभाल सके.

यह भी पढ़ें- 3 जून को जन्मदिन था, 2 जून को शहीद हो गया यह जवान

रानीगंज के एक घर से पिता और तीन बेटों की अर्थी एक साथ उठी तो मानों ग्रामीणों का कलेजा फट पड़ा हो. इस घर में पिता छोटेलाल और उसके बेटे रमेश, सोनू और मुकेश की मौत जरहीली शराब पीने से हुई. सभी के जहन में एक ही सवाल है कि अब परिवार का क्या होगा ? मृतक छोटेलाल की पत्नी मालती और बेटे रमेश की पत्नी रमावती अब तक बेसुध है. रमेश की दो बेटियां हैं. छोटी बेटी अभी केवल सात महीने की है. मां को लगातार रोता देख दोनों बेटियों का भी बुरा हाल है. रमेश की पत्नी रोते हुए लगातार एक ही सवाल पूछ रही है कि अब मेरी दोनों बेटियों का क्या होगा.

वहीं अकोहरा गांव निवासी राजेश की मौत से परिवार तबाह हो गया है. राजेश के परिवार में पत्नी ममता के साथ दो बेटियां और एक बेटा है. राजेश की पत्नी ने बताया कि शराब पीने के बाद उसके पति की तबीयत खराब हुई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद पत्नी ममता बेसहारा हो गई है और सरकार से मदद की आस लगाए बैठी है. जहरीली शराब पीने से बीमार हुए अकोहरा गांव के निवासी सर्वेश को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था. ट्रामा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- बागपत में सेना के जवानों को दबंगों ने पीटा, वीडियो हुआ वायरल

इस मामले में बाराबंकी के जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने बताया कि जहरीली शराब पीने से कुल 21 मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जा चुकी है. जबकि तीन लोग जिनकी संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी. जिनकी मौत की जांच के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है. टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आश्रितों को आर्थिक सहायता देने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. डीएम ने बताया कि जिले भर में अब जहरीली शराब का कोई मामला सामने न आये इसके लिए पुलिस, एडीएम और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है. जो पूरे जिले में जांच करेगी.

यह वीडियो देखें- 

barabanki Barabanki jahrili sharab Barabanki poisonous liquor poisonous liquor in Barabanki Barabanki poisonous liquor died
Advertisment
Advertisment