29 हजार प्रवासी महिला मजदूरों के चेहरे पर आई खुशी, स्‍वयं सहायता समूहों के माध्‍यम से मिला रोजगार

कोरोना संकट से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई है. उनके रोजगार सृजन के लिए योगी सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. उनके हुनर के माध्यम से उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Woman Employment

29 हजार प्रवासी महिला मजदूरों को स्‍वयं सहायता समूहों से मिला रोजगार( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोरोना संकट से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई है. उनके रोजगार सृजन के लिए योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. उनके हुनर के माध्यम से उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. प्रवासी महिलाओं के लिए स्वयं सहयता समूह रोजगार साधन बन चुका है. इससे प्रदेश में 29,254 महिलाओं को रोजगार मिल चुका है. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान स्वयं सहायता समूहों की मदद से मास्क, सैनिटाइजर व पीपीई किट बनवाई. अब तक कुल 360187 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है. ऐसे में बाहर से आए मजदूरों व कामगारों को इनसे जोड़ते हुए करीब 29,254 महिलाओं को रोजगार दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Good News : सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज श्रमिक विद्या कैश ट्रांसफर योजना का शुभारंभ करेंगे

कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां सबसे ज्यादा प्रवासी महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है. आगरा में 1615, गोरखपुर में 1573, हमीरपुर में 1012, मथुरा में 3102, मुरादाबाद में 2781, प्रयागराज में 2038 महिलाओं को रोजगार दिया गया है.

स्किल मैपिंग से हुनरमंद कामगारों को उनके मुताबिक काम मिल सकेगा. इसके लिए सरकार अभी तक लगभग 32 लाख से अधिक श्रमिकों व कामगारों की स्किल मैंपिंग करा चुकी है. इस कड़ी में अब तक सरकार ने 4 औद्योगिक संस्थानों (फिक्की, आईआईए (इंडियन इंड्स्ट्रीज एसोसिएशन), लघु उद्योग भारती और नारेडको) के साथ एमओयू साइन किए हैं, इसके तहत 11 लाख श्रमिक व कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मथुरा जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाला फरार शिक्षक गिरफ्तार

इसके अलावा योगी सरकार अब तक कई लाख मजदूरों को मनरेगा के तहत प्रदेश में कार्य दे रही है. लिहाजा योगी सरकार बाहर से आए 17 लाख मजदूरों व कामगारों को रोजगार देने का खाका तैयार कर चुकी है जो दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है.

(IANS Inputs)

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh corona-virus lockdown Employment Yogi Sarkar Migrant Woman Workers
Advertisment
Advertisment
Advertisment