कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए गोरखपुर के बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में अगस्त में 296 बच्चों की मौत हुई है।
बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल पीके सिंह ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक 1256 बच्चों की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि जनवरी में 152, फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137 और जुलाई में 128 मौतें हुई।
उन्होंने कहा, 'अगस्त में आईसीयू में 213 और इन्सेफेलाइटिस वार्ड में 83 लोगों की मौत हुई है।'
आपको बता दें की 27 और 28 अगस्त को बीआरडी अस्पताल में कुल 37 बच्चों की मौत हुई थी। जिसके बाद एक बार फिर राज्य सरकार सवालों के घेरे में है। इससे पहले 10-12 अगस्त के बीच में गोरखपुर के अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी कम-से-कम 60 बच्चों की मौत हो गई थी।
और पढ़ें: गोरखपुर हादसे पर योगी का विवादित बयान, ऐसा न हो लोग बच्चों को सरकार के भरोसे छोड़ दें
60 बच्चों की मौत मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव राजीव कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच में प्रथम दृष्टया गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर प्रशासनिक लापरवाही, भ्रष्टाचार और अनदेखी के आरोप पाए गए हैं।
जांच रिपोर्ट के बाद पिछले दिनों कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्र और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को कानपुर से गिरफ्तार किया गया था।
Source : News Nation Bureau