विकास दुबे (Vikas dubey) को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है. गौतमबुद्ध नगर समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं यूपी पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के फरीदाबाद में देखे जाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने अंकुर, श्रवण व प्रभात मिश्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
लेकिन इस बीच जो खबर सामने आई है उससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार श्रवण कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें श्रवण कोरोना संक्रमित पाया गया है.
इसे भी पढ़ें: विकास दुबे के करीब पहुंची UP पुलिस, 24 घंटे में आ सकता है बड़ा रिजल्ट; जानें कैसे
फरीदाबाद पुलिस ने तीनों का कोरोना टेस्ट कराया था. जिसमें श्रवण कोरोना पॉजिटिव निकला. जबकि अंकुर और प्रभात का टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया है. प्रभात को यूपी एसटीएफ ले गई है, अंकुर और श्रवण को फरीदाबाद जेल में रखेंगे. क्योंकि उन्होंने विकास दुबे को पहना दी थी. यहां के आरोपी है श्रवण को जेल में क्वारंटीन फैसिलिटी मिलेगी. आगे उन पुलिस वालों का टेस्ट होगा जो गिरफ्तार करके इन्हें लाए थे.
और पढ़ें:जब तक समूची मानव जाति को जागरूक नहीं करेंगे, नस्लवाद नहीं रूकेगा : माइकल होल्डिंग
बता दें कि अंकुर, श्रवण व प्रभात मिश्रा पर विकास दुबे की मदद करने का आरोप है. अंकुर पर ओयो होटल में कमरा बुक कराने का आरोप है. विकास दुबे फरीदाबाद के होटल में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीव कैमरे में भी विकास दुबे कैद हुआ है.
Source : News Nation Bureau