गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में 5 मजदूरों की सीवर सफाई के दौरान मौत हो गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जहरीली गैस की चपेट में आने से सभी मजदूरों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि कृष्णा कुंज कालोनी में सीवर सफाई के लिए एक मजदूर उतरा था. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 10-10 आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- UP में नाबालिग भाइयों ने 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या की
उतरते ही वह बेहोश हो गया. जिसे बचाने के लिए दूसरा मजदूर उतरा. तभी वह भी बेहोश हो गया. इसी तरह एक के बाद एक 5 मजदूर बेहोश हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पांचों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- तुगलकाबाद हिंसा के बाद बोलीं मायावती- 'हिंसा बसपा की परंपरा नहीं, हम संविधान के हिसाब से चलते हैं'
घटना के बाद सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ले गई है. एसपी सुधीर कुमार का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. घटना कैसे हुई? ये लोग किसके कहने पर सीवर में सफाई के लिए उतरे थे? क्या इनके पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण थे या नहीं. इन सबकी जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: सीवर की सफाई करने उतरे 5 मजदूरों की मौत
वार्ड नंबर 11 का पार्षद माया देवी का कहना है कि मामला कृष्णाकुंज का है. यहां जल निगम की पाइप डालने और सीवर का काम जारी है. जिसे कारण वहां खुदाई चल रही थी. ऐसे में ठेकेदार के दो लोग वहां गए. लेकिन उनमें से कोई नहीं आया. जिसके बाद एक दूसरे को निकालने के चक्कर में पांच लोगों की जान चली गई.
वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में सीवर की सफाई के दौरान मारे गए 5 स्वच्छता कर्मचारियों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो