उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. बाराबंकी के बाद अब सीतापुर जिले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि शराब पीने से पांच और लोगों की हालत बिगड़ गई है. सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह मामला महमूदाबाद थाना क्षेत्र के पैतेंपुर गांव का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- स्कूल में टीचर ने 7 साल के बच्चें को घास खाने पर किया मजबूर, जानिए क्या थी वजह?
सूचना मिलने के बाद जिले प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीतापुर (Sitapur) के एसपी ने भी इन लोगों की जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि की है. एसपी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि यह शराब बाराबंकी से महमूदाबाद में लाई गई थी. जहां शराब को आबकारी और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बेचा जा रहा था. उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही थी 4 साल की बच्ची, तभी पालतू कुत्ते ने नोंच कर मार डाला
बता दें कि बाराबंकी (Barabanki) में जहरीली शराब से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस घटना में 10 लोगों के आंख की रोशनी चली गई है तो अभी भी 48 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी लोगों ने देशी शराब की सरकारी दुकान से शराब खरीदी थी. लेकिन ठेके पर मौजूद लोगों ने उन्हें मिलावटी शराब दे दी. शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों ने शिकायत की थी कि इन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा. कई लोगों की घर पर मौत हो गई तो कई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- उप्र : पुलिस ट्रांजिट छात्रावास में महिला इंस्पेक्टर की हत्या
हालांकि इस मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी, 1 इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल, 5 सिपाही समेत 12 लोगों को निलंबित कर दिया है. वहीं बाराबंकी पुलिस ने बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज से मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देख आरोपी पप्पू ने फायरिंग कर दी थी, काफी देर तक पुलिस और पप्पू जायसवाल के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया था.
यह वीडियो देखें-
HIGHLIGHTS
- थम नहीं रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला
- बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में जहरीली शराब से 3 की मौत
- बाराबंकी में अब तक 23 लोगों की हो चुकी है मौत