गोरखपुर के बीआरडी (बाबा राघव दास) मेडिकल कालेज में मासूमों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।
एक नवंबर से तीन नंवबर के बीच 48 घंटे में इस अस्पताल में 30 मासूमों की मौत हो गई है।हालांकि मेडिकल कालेज प्रशासन की मानें तो इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों के आंकड़े में कमी आई है।
सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ डी.के. श्रीवास्तव ने कहा है- गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में पिछले 48 घंटों के भीतर 30 बच्चों की मृत्यु हो गई, प्रोफेसर
गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कालेज उस समय राष्ट्रीय सुर्खियों में आया जब 10-11 अगस्त की रात कुछ देर के लिए ऑक्सीजन बाधित होने के कारण 36 बच्चों की मौत हो गई थी।
हिमाचल चुनाव: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- वो कभी भ्रष्टाचार से अलग नहीं हो सकते
इस मामले ने काफी तूल पकड़ा और बीआरडी मेडिकल कालेज के तत्कालीन प्राचार्य डा. राजीव मिश्र, उनकी पत्नी डा. पूर्णिमा शुक्ला, डा. कफील खान सहित कुल 9 लोगों को जेल जाना पड़ा।
इसके बावजूद बीआरडी मेडिकल कालेज में हर रोज मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
हिमाचल चुनाव: पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- वो कभी भ्रष्टाचार से अलग नहीं हो सकते
HIGHLIGHTS
- गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में मासूमों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है
- 1 नवंबर से 3 नंवबर के बीच 48 घंटे में इस अस्पताल में 30 मासूमों की मौत हो गई है
Source : News Nation Bureau