उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 31165 नए संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि. 357 लोगों की कोरोनावायरस से हुई मौत, उत्तर प्रदेश में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 262474 हुई. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3004, कानपुर नगर में 1206, वाराणसी में 966, प्रयागराज में 437, मेरठ में 1732 , गौतम बुद्ध नगर में 1703, गोरखपुर में 1055, गाजियाबाद में 1373 , मुरादाबाद में 841 संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि. वहीं, सीएम योगी के 3 करीबियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव. सीएम के OSD अभिषेक कौशिक की रिपोर्ट भी निगेटिव. नवनीत सहगल , ACS सूचना की रिपोर्ट भी निगेटिव आई.
यह भी पढ़ें :Covid-19 टेस्ट किट की पैकिंग में हो रही बड़ी लापरवाही, वीडियो वायरल
कोरोना का कहर जारी है. अभी तक कोरोना संक्रमण का असर शहरों तक सीमित दिखाई दे रहा था, लेकिन अब कोरोना वायरस शहरों के बाद गांवों में भी दस्तक दे दी है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के खिलाफ बुधवार से एक नई मुहिम शुरू की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब हर जिले में गांव गांव जा रही है और जिनको कोरोना का कोई भी लक्षण है उनकी जांच की जा रही है और जो लोग पॉजिटिव हैं उन्हें दवा किट भी दी जा रही है. ऐसी ही एक टीम के साथ आज हमने लखनऊ के मोहनलाल गंज क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान टीम ने कई लोगों के टेस्ट किए और जो पहले से पॉजिटिव थे उन्हें दवा और नसीहत भी दी.
यह भी पढ़ें :पंजाबः AAP सांसद भगवंत मान ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की
ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार से घर-घर जांच अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान नौ मई तक चलेगा. इस दौरान गांव के हर व्यक्ति के बारे में जानकारी ली जाएगी, जिन लोगों में कोरोना के लक्षण होंगे या जो दूसरे प्रदेश से लौट कर आए हैं उनकी कोरोना जांच की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया गया है. इसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. हर टीम को 1000 लोगों की जिम्मेदारी दी गई है. यह टीम गांव में जाएगी. लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेगी. परिवार में किसी को बुखार होगा तो उसे मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी.
HIGHLIGHTS
- यूपी में पिछले 24 घंटे में 31165 नए संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
- 357 लोगों की कोरोनावायरस से हुई मौत
- उत्तर प्रदेश में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 262474 हुई