उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में जलाकर मारी गई सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के मामले में पुलिस ने बुधवार को साल के पहले दिन चार्जशीट दाखिल कर दी. 26 दिसंबर को पुलिस ने चार्जशीच तैयार कर सीओ के यहां भेज दिया था.
पांच दिसंबर को बिहार थाना की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता सुबह-सुबह अपने वकील से मिलने जा रही थी. तभी रास्ते में जमानत पर छूट कर आए सामूहिक रेप के आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया. मरने से पहले पीड़िता ने गांव के प्रधानपति हरिशंकर त्रिवेदी, उसके बेटे शुभम, गांव के ही शिवम, उमेश बाजपेई समेत पांच लोगों को नामित किया था.
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को बाद में जेल भेज दिया गया. ASP विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित की गई SIT ने मामले की बिंदुवार जांच कर 20 दिन बाद 26 दिसंबर को चार्जशीट तैयार कर 27 दिसंबर को CO बीघापुर के पास भेज दिया.
कोर्ट बंद होने की वजह से चार्जशीट दाखिल नहीं की जा सकी. एक जनवरी को जब कोर्ट खुला तो चार्जशीट दाखिल की गई. आरोपियों के वकील संजीव कुमार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किए जाने की पुष्टि की है.
Source : News Nation Bureau