UP: स्विफ्ट कार और ट्रैक्टर में भयंकर भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्विफ्ट कार और पॉपुलर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
UP: स्विफ्ट कार और ट्रैक्टर में भयंकर भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

UP: कार और ट्रैक्टर में भयंकर भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत( Photo Credit : News State)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर जिले में स्विफ्ट कार और पॉपुलर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई. इस जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की जान चली गई. जबकि एक व्यक्ति की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना (Accident) की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह परिवार दिल्ली के पंजाबी बाग के रहने वाला था, जो सहारनपुर में एक शादी समारोह में आया था. यहां से दिल्ली लौटते वक्त नागल थाना क्षेत्र में नागल टपरी रोड पर उनकी कार पॉपुलर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में मरने वालों में पति, पत्नी, बेटा और पुत्रवधु शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः 5वीं पत्नी ने संत के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, हैरान कर देगा पूरा मामला

उधर, उत्तर प्रदेश में महोबा जिले में कानपुर-सागर राजमार्ग पर ट्रक की चपेट में आए कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे खन्ना कस्बा निवासी कार सवारों को सामने से तेज रफ्तार एक ट्रक ने कानपुर-सागर राजमार्ग पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सूरज (23) और रूप सिंह (18) नामक युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है.

इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इस संबंध में खन्ना थाने में एक मुकदमा दर्ज कर ट्रक और कार को कब्जे में ले लिया गया है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Accident Uttar Pradesh Saharanpur Saharanpur News Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment