उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप लगातार बढ़ता चला जा रहा है. गुरुवार को 480 नए मरीजों का पता चला. इसके साथ संक्रमितों की संख्या 12,088 तक जा पहुंची. कुल 7292 लोग संक्रमण से मुक्त चुके हैं. वायरस की चपेट में आकर अब तक 345 लोग दम तोड़ चुके हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 999, मेरठ में 585, गौतमबुद्धनगर में 788, लखनऊ में 512, कानपुर शहर में 604, कानपुर देहात में 40, गजियाबाद में 554, सहारनपुर में 277, फिरोजाबाद में 337, मुरादाबाद में 287, वाराणसी में 257, रामपुर में 242, जौनपुर में 372, बस्ती में 249, बाराबंकी में 195, अलीगढ़ में 236, हापुड़ में 203, बुलंदशहर में 272, सिद्धार्थनगर में 153, अयोध्या में भी 153, गाजीपुर में 169, अमेठी में 215, आजमगढ़ में 164, बिजनौर में 174, प्रयागराज में 136, संभल में 160, बहराइच में 108, संत कबीर नगर में 156, प्रतापगढ़ में 91 और मथुरा में 124 लोग कोरोना के मरीज बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें : उलेमा बोले- मस्जिदों का सैनिटाइजेशन हराम, बीजेपी के मंत्री ने कहा- पता नहीं कौन सा इस्लाम पढ़कर आए हैं
इसी तरह सुल्तानपुर में 108, गोरखपुर में 149, मुजफ्फरनगर में 137, देवरिया में 138, रायबरेली में 104, लखीमपुर खीरी में 81, गोंडा में 109, अमरोहा में 75, अंबेडकर नगर में 94, बरेली में 91, इटावा में 99, हरदोई में 142, महराजगंज में 89, फतेहपुर में 86, कौशांबी में 54, कन्नौज में 123, पीलीभीत में 74, शामली में 54, बलिया में 60, जालौन में 81, सीतापुर में 45, बदायूं में 48, बलरामपुर में 51, भदोही में 81, झांसी में 67, चित्रकूट में 65, मैनपुरी में 103, मिर्जापुर में 41, फरु खाबाद में 59, उन्नाव में 75 और बागपत में 119 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के लिए 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करें : योगी आदित्यनाथ
इतना ही नहीं, औरैया में 52, श्रावस्ती में 47, एटा में 53, बांदा में 31, हाथरस में 47, मऊ में 64, चंदौली में 39, शाहजहांपुर में 53, कासगंज में 30, कुशीनगर में 57, महोबा में 24, सोनभद्र में 26, हमीरपुर में 22 और ललितपुर में 4 लोग कोरोना पॉजटिव मरीज हो गए हैं.
Source : IANS